4,000 रु की किस्त पर घर लाएं ये ट्रिपल डोर Refrigerators, गर्मी में आएंगे बड़े काम

25296

अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तो फिर सिंगल, डबल नहीं, बल्कि ये ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) आदर्श विकल्प हो सकते हैं। खास कर गर्मी के मौसम में इस तरह के रेफ्रिजरेटर बड़े काम के होते हैं। इसमें न सिर्फ आपको बेहतर स्टोरेज कैपिसिटी मिलती है, बल्कि फल-सब्जियों और खाद्य पदार्थ को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। ये खास कर बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त हैं और ऑनलाइन आप इसे किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। आइए जान लेते हैं कुछ अच्छे ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर्स (triple door refrigerators) के बारे में, जो आधुनिक फीचर्स से लैस हैं।

Samsung 580 L Inverter Frost-Free French Door Side-by-Side Refrigerator
सैमसंग का यह प्रीमियम रेफ्रिजरेटर है। यह फ्रेंच डोर कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जो बेहतर स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है ताकि आप सभी सब्जियों, फलों और अन्य खाद्य पदार्थों को व्यवस्थित तरीके से इसमें स्टोर कर सकें। यह टिकाऊ रेफ्रिजरेटर ट्विन कूलिंग प्लस फीचर के साथ आता है, जो आवश्यकता के आधार पर तापमान और आर्द्रता को बनाए रखने में मदद करता है। यह एनर्जी इफिशियंट रेफ्रिजरेटर बर्फ के निर्माण को रोकता है, इसके लिए इसमें ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन दिए हैं। यह 4-स्टार बीईई रेटिंग से लैस है। इसमें एनर्जी इफिशियंट स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर है, जो कम से कम बिजली की खपत करता है। अच्छी बात है कि ऑपरेशन के दौरान यह फ्रीज बेहद कम शोर करता है। रेफ्रिजरेटर में फिंगरप्रिंट-प्रतिरोधी फिनिश है, जो सतह पर निशान और धब्बों से बचाने में मदद करता है। इसमें आपको एलईडी की सुविधा मिलती है जो रेफ्रिजरेटर के अंदर बेहतर रोशनी करता है। इसकी कीमत अमेजन पर 67,990 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। इसे आप 3201 रुपये की मासिक किस्त पर भी घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 200 km की टॉप स्पीड वाली नई BMW F 900 XR बाइक भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Panasonic Econavi 551 L 6-Stage Inverter Frost-Free Multi-Door Refrigerator
Panasonic का रेफ्रिजरेटर मल्टी डोर के साथ आता है। यह कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है, जो ऊर्जा-कुशल होने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करता है। यह इकोनावी इनवर्टर सिस्टम से लैस है, जो माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग करके पता लगाता है, फिर उसी के अनुसार कूलिंग को समायोजित करता है। एजी क्लीन तकनीक आपके भोजन को लंबे समय तक स्वस्थ और ताजा रखने के लिए इंटीरियर को स्वच्छ और बैक्टीरिया से मुक्त रखती है और साथ ही मोल्ड बिल्डअप भी रखती है। कड़े कांच की अलमारियों को भार सहन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सब्जियों को ताजा रखने के लिए एक टोकरी भी है, जो नमी को बाहर निकलने से रोकती है, इसलिए सब्जियां अधिक समय तक ताजा रहती हैं। एलईडी टच कंट्रोल पैनल आपको तापमान सहित वांछित सेटिंग्स को कॉन्फिगर करने की सुविधा देता है। बोतलों या सॉस को स्टोर करने के लिए डबल दरवाजों में अतिरिक्त रैक भी होते हैं। अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 86,963 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है। इसे आप 4,094 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Trouve Motors लॉन्च करेगी H2 Hyper मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर, 230 km तक हो सकती है रेंज

Samsung 579 L Frost Free Inverter Triple Door Refrigerator
सैमसंग का यह फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर है, जो एनर्जी इफिशियंट होने के साथ कम शोर और अधिक टिकाऊ है। यह फ्रेंच डोर कॉन्सेप्ट पर आधारित है और सुविधाजनक डिस्पेंस के साथ आता है। यह एक कंवर्टिबल फ्रीजर के साथ भी आता है, जो बड़ी मात्रा में फलों और सब्जियों को आसानी से स्टोर करने के लिए फ्रीजर को रेफ्रिजरेटर में बदलने में सक्षम बनाता है। इसकी ट्विन कूलिंग फीचर तापमान और आर्द्रता को अनुकूलित करके भोजन को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने में मदद करता है। इसका डीआईटी इनवर्टर कंप्रेसर प्रदर्शन से समझौता किए बिना कम बिजली की खपत करता है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है। अमेजन पर इस रेफ्रिजरेटर की कीमत 82,316 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 3,875 रुपये की मासिक किस्त पर भी घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 90km चलती है Wroley E- Scooters, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

Web Stories