ये हैं उषा की बेस्ट ऑटोमैटिक Sewing Machine, 700 रुपये से कम की EMI पर उपलब्ध

11400

अगर घर में एक बेहतर सिलाई मशीन (sewing machine) हो, तो फिर कपड़ों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं को तुरंत ठीक करने में मदद मिल सकती है। सबसे अच्छी सिलाई मशीन खरीदते समय यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपको किस प्रकार की मशीन खरीदनी चाहिए और सिलाई मशीन में आपको क्या देखना चाहिए।

सिलाई मशीनें कई अतिरिक्त सुविधाओं और एक्सेसरीज के साथ आती हैं इसलिए आपको जो मिल रहा है, उसकी जांच करना महत्वपूर्ण है। कई सिलाई मशीन ब्रांडों के साथ उषा (Usha) सबसे लोकप्रिय सिलाई मशीन ब्रांडों में से एक है। अगर आप उषा का sewing machine खरीदने की सोच करे हैं, तो फिर बजट रेंज में ये आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं…

उषा की किफायती Sewing Machine

  • Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine
  • Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine
  • Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

उषा जेनोम एल्यूर ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन बेहतर जापानी तकनीक से निर्मित है। उषा की यह इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन हल्की और पोर्टेबल है। सर्कुलर सिलाई के लिए डिटेचेबल एक्सटेंशन बेड (detachable extension bed) है।

साथ ही, इस फ्री आर्म सिलाई मशीन का उपयोग करना बहुत ही सुविधाजनक है। डेनिम और कॉरडरॉय जैसे सख्त कपड़ों पर अत्यधिक टिकाऊ और मजबूत स्टिच के लिए इसकी ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सुई बार पर थ्रेड कटर (Thread cutter) की सुविधा मिलता है। सिलाई मशीन में कलर कोडेड फंक्शनैलिटी डिस्प्ले दी गई है। इन-बिल्ट लाइट जैसी सुविधाएं भी दी गई है, जिससे रात के समय भी सिलाई करना आपके लिए आसान हो सकता है।

साथ ही, One touch में रिवर्स सिलाई पर भी कर सकते हैं। Usha Janome Allure Automatic 12,540 रुपये है। इसे आप अमेजन से 590 रुपये की ईएमआई से खरीद सकते हैं। कंपनी इस सिलाई मशीन पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

उषा जेनोम वंडर स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन (Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine) एक बेहतरीन डिजाइन वाला सिलाई मशीन है। इसमें आपको ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ बटन की सुविधा मिलती है। यह कॉम्पैक्ट और टिकाऊ भी है।

इसकी मदद से जिगजैग, बटनहोल, टॉपस्टिच, डारिंग, कॉर्डिंग, लॉकस्टिच आदि जैसे 21 तरह के कार्य कर सकते हैं। यह मशीन के ड्रॉप फीड मैकेनिज्म (drop feed mechanism) से लैस है। इसमें आप फ्री-हैंड एम्ब्रायडरी डिजाइन (free-hand embroidery designs) बना सकते हैं। यह मशीन 860 एसपीएम सिलाई स्पीड (860 SPM sewing speed) के साथ आती है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से डायल को एडजेस्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग और ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन फीचर्स (auto tripping bobbin) जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें इन-बिल्ट मोटर के साथ फ्री सर्कुलर आर्म की सुविधा भी है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो 860 टांके प्रति मिनट, ड्रॉप फीड मैकेनिज्म, 21 अलग-अलग स्टिच फंक्शन, कढ़ाई के लिए ड्रॉप फीड, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, इन-बिल्ट मोटर, सुई थ्रेडर, फोर-स्टेप बटनहोल सिलाई, मैनुअल थ्रेड टेंशन कंट्रोल आदि हैं।

Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine की कीमत 14,180 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 666 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन (Usha Janome Dream Stitch) आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है। यह कॉम्पैक्ट, लाइटवेट और यूजर फ्रेंडली है। मशीन इन-बिल्ट मोटर, फुट प्रेसर के लिए एक अतिरिक्त लिफ्ट, 7 सजावटी इन-बिल्ट stitchesऔर 7 stitch applications के साथ आता है। इस सिलाई मशीन में आपको लाइट की सुविधा भी मिलती है। जिससे सिलाई के दौरान दिक्कत नहीं होगी।

इतना ही नहीं, इसमें काम को आसान बनाने के लिए एक कॉम्पैक्ट फ्री आर्म, डायल पैड स्टिच पैटर्न सेलेक्टर, थ्रेड गाइड और एक ऑटोमैटिक bobbin winder है। इसमें आपको 550 एसपीएम (SPM) की सुविधा है, जो निश्चित रूप से किसी को भी प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 550 टांके प्रति मिनट, 7 अनुप्रयोग (जैसे- रजाई बनाना, लेस फिक्सिंग, स्मॉकिंग, रोल्ड हेमिंग आदि), स्टिच लेंथ कंट्रोल, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम आदि दिए गए हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 8,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी ऑफर करती है। इसे आप 424 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories