आपके किचन के लिए बेस्ट हैं ये vegetable handy cutter,कीमत 400 रुपये से भी कम

8214

किचन में सब्ज़ियां कट करना या उनके मसाले कट करना बेहद एहम और जरूरी काम है जिसको करने में बहुत लोग कतरातें हैं क्यों कि कई बार सब्ज़ियां काटने में आपका हाथ भी कट सकता है या उन पर चाकू के निसान भी पड़ सकते हैं इसलिए ये जरूरी हो जाता है की आप बेहतर कटिंग के लिए एक अच्छा औज़ार का इस्तेमाल करें। इस रिपोर्ट में हम आपको मल्टी पर्पस वेजिटेबल कटर के कुछ बेहतर ऑप्शन बताने जा रहें हैं ,जिसकी मदद से आप अपनी रोज़मर्रा की सब्ज़ियां मिनटों में काट सकते हैं और इससे आपको चोट लगने के भी आसार ना के बराबर हैं। ये आपको किसी भी मार्किट में बेहद आसानी से मिल जाएंगे ,लेकिन बेस्ट ऑप्शन बतायेंगे जिनमें फीचर्स भी आपको कमाल के मिलेंगे और ये आपके बजट में भी आ जाएंगे।

Best Vegetable Handy Cutter Under 400

1. Welton Vegetable Handy Cutter

2. SRJMH Vegetable Handy Cutter

3. Apurk Vegetable Handy Cutter

Welton वेजिटेबल हैंडी कटर (कीमत 299 रुपये)

आप बेल्टों कंपनी का वेजिटेबल हैंडी कटर का (Welton$-$06) मॉडल देख सकते हैं।  यह  आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जिसमें आपको 5 ब्लेड्स मिलते हैं जो आपको आसान कटिंग देते हैं। इसमें आपको मल्टी लेयर मिलती है जिससे आप हार्ड वेजटेबल्स को भी आसानी और मिनटों में कट कर सकते हैं। इस कैंची में आपको ग्रिप भी बेहतर मिलती है जिससे आप ज़्यादा समय तक कटिंग कर पते हैं। 

इस कटर के साथ आपको क्लीन ब्रश भी मिलता है जिससे आप बची हुई सब्ज़ियों को कटर में आसानी से निका सकते हैं।  इससे आप नूडल्स, सी फ़ूड,वेजटेबल्स और नॉन-वेज भी कट कर सकते कर सकते हैं। इसे क्लीन करना बेहद आसान है और आप इसे हाथ या डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। इसको आप घर,होटल या रेस्टोरेंट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको मल्टी कलर ऑप्शन में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 299 रुपये है।

SRJMH वेजिटेबल हैंडी कटर (कीमत 338 रुपये)

आप SRJMH कंपनी का हैंडी कटर भी देख सकते हैं ,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित होगा। यह 7 इन 1 मल्टीपर्पस किचन कैंची की मदद से आप मीट, जड़ी बूटी, सब्ज़ियां,फिश, अख़रोट और पेस्ट्री भी आराम से कट कर सकते हैं। यह आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जिसमें जंग लगने का कोई ख़तरा नहीं होता। 

इसके अलावा आप इसे बॉटल भी ओपन कर सकते हैं साथ ही नट भी क्रैक कर सकते हैं और साथ ही कोई स्क्रू भी टाइट या ढीला कर सकते हैं। यह मल्टी पर्पस कैंची आपके रोज़मर्रा के सब्ज़ी को मिनटों में कट करेगी और इससे आपके हाथ कटने का डर भी नहीं हैं। इसका डिज़ाइन एर्गोनोमिक है जिसमें आपको ग्रिप भी अच्छी मिलती है,और आपके आइल ब्लेड अलग करके आसानी से साफ़ भी कर कस्ते हैं।  इसके साथ आपको इसका कवर भी मिलता है। जिसको आप दीवार पर स्टिक करके अपनी किचन कैंची को हैंग भी कर कस्ते हैं। यह आपको मल्टी कलर ऑप्शन में  मिल जाएगी और इसकी कीमत 338 रुपये है।

Apurk वेजिटेबल हैंडी कटर (कीमत 349 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे एंड में बात करते हैं Apurk ब्रांड के वेजिटेबल कटर की जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा। इसमें आपको 5 ब्लेड वेजिटेबल लीफ कैंची/वेजिटेबल चॉपर पेपर श्रेडर कटिंग कैंची मिलती है। इसमें लगा प्लास्टिक हैंडल आपकी ग्रिप को बनाए रखता है जिससे आप देर तक सब्ज़ियां काट सकते हैं। 

इस वेजिटेबल हैंडी कटर से आप किसी भी तरह की वेजिटेबल,नूडल्स या नॉन-वेज बजी आराम से काट सकते हैं। यह पोर्टेबल प्रोडक्ट है जिसे इस्तेमाल और कार्यकरना बेहद आसान है। यह आपको 21cm X 8.5cm साइज़ में मिलेगी व रिस्क वेट भी काफी कम है। इसका इस्तेमाल करने में आपको हाथ के कटने का या गहरे दाग भी नहीं पड़ते। इसके स्टेनलेस स्टील ब्लेड इसपर जंग नहीं पड़ने देते और आपका सालो साल साथ देते हैं। यह आपको मल्टी कलर में मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है। 

Web Stories