3 साल की वारंटी वाले ये हैं बेस्ट Voltage Stabilizers, एसी, फ्रिज रहेंगे सुरक्षित…

वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए घर में वोल्टेज स्टेबलाइजर (voltage stabilizer) का होना जरूरी है। अगर वोल्टेज स्टेबलाइजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं…

Highlights

  1. 3 साल की वारंटी से लैस हैं वोल्टेज स्टेबलाइजर
  2. एयर कंडीशनर, टीवी,रेफ्रिजरेटर के लिए उपयुक्त
  3. वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की स्थिति में उपयोगी
30413

अगर आपके एरिया में वॉल्टेज स्टेबल नहीं रहता है, तो एयर कंडीशनर, टीवी, रेफ्रिजरेटर आदि के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर (voltage stabilizer) जरूरी है, क्योंकि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की वजह से इन होम प्रोडक्ट को नुकसान पहुंच सकती है। इसलिए वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए घर में वोल्टेज स्टेबलाइजर (voltage stabilizer) का होना जरूरी है। यह आपके टीवी, रेफ्रिजरेटर, एसी या इससे जुड़े अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए वोल्टेज को स्थिर रखता है। वोल्टेज स्टेबलाइजर्स खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि ये विभिन्न होम डिवाइस के अनुकूल हो। वोल्टेज रेंज, बिजली की खपत, आइटम का वजन, स्पेसिफिकेशन और इंस्टॉलेशन आदि का भी ध्यान रखना जरूरी है। अगर वोल्टेज स्टेबलाइजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं…

4000 रुपये से कम की रेंज में Voltage Stabilizers

  • Microtek EM4160+ Automatic Voltage Stabilizer
  • V-Guard Digi 200 Smart Voltage Stabilizer
  • SYSPRO 5 KVA Digital Voltage Stabilizer
  • V Guard VND 400 copper stabilizer
  • Everest EWD 400-D Voltage Stabilizer

Microtek EM4160+ Automatic Voltage Stabilizer

अगर आप एयर कंडीशनर के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर की तलाश में हैं, तो Microtek EM4160+ वोल्टेज स्टेबलाइजर 1.5-टन की क्षमता तक एयर कंडीशनर के लिए परफेक्ट है। यह वॉल-माउंटेबल स्टेबलाइजर है और कम या हाई वोल्टेज के दौरान ऑटो स्टार्ट और ऑटोमैटिक कट ऑफ जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी है, जो आपको वर्तमान वोल्टेज लेवल को दर्शाता है। यह वोल्टेज स्टेबलाइजर 160V से 285V की रेंज में अच्छा काम करता है। यदि आप अपने एसी की सुरक्षा करना चाहते हैं, तो यह माइक्रोटेक वोल्टेज स्टेबलाइजर एक विकल्प बन सकता है।

कीमत और वारंटी

  • फ्लिपकार्ट पर Microtek के इस स्टेबलाइजर की कीमत फिलहाल 1,899 रुपये है।
  • कंपनी इस प्रोडक्ट पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

V-Guard Digi 200 Smart Voltage Stabilizer

अगर आप थोड़ा हैवी वोल्टेज स्टेबलाइजर खरीदना चाहते हैं, तो फिर यह भी विकल्प हो सकता है। खासकर टीवी, होम थिएटर सिस्टम, गेमिंग कंसोल आदि की सुरक्षा के लिए वी-गार्ड डिजी 200 वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में सोच सकते हैं। यह स्टेबलाइजर 70 इंच तक के आकार के टीवी को सपोर्ट करता है। इसमें 3डी टीवी, एलईडी टीवी आदि शामिल हैं। यह आपको गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर के साथ अन्य गैजेट्स को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है यानी यह आपके होम एंटरटेनमेंट सेटअप के लिए भी बढ़िया है। इसकी वोल्टेज रेंज 140V से 295V तक है। इस वी-गार्ड वोल्टेज स्टेबलाइजर को आप हाई-एंड टीवी, गेमिंग कंसोल जैसे महंगे गैजेट्स आदि के लिए खरीद सकते हैं।

कीमत और वारंटी

  • अमेजन पर इस स्टेबलाइज की कीमत फिलहाल 4,498 रुपये है।
  • इसे आप 215 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • कंपनी प्रोडक्ट पर 3 साल की दे रही है वारंटी।

SYSPRO 5 KVA Digital Voltage Stabilizer

अगर आप दो टन वाले एयर कंडीशनर के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर की तलाश में हैं, तो यह भी एक विकल्प हो सकता है। इसका इनपुट वोल्टेज रेंज 160 V से 290 V है। यह डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जो माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह लेटेस्ट आईसी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ ही, इसमें हाई-लो वोल्टेज के लिए प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

कीमत और वारंटी

  • Syspro वोल्टेज स्टेबलाइजर की कीमत अमेजन पर फिलहाल 3,299 रुपये है।
  • इसे 158 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

V Guard VND 400 copper stabilizer

एयर कंडीशनर के लिए यह भी एक ऑप्शन हो सकता है। VND 400 वोल्टेज स्टेबलाइजर कॉपर वाइंडिंग से बना है। यह 1.5 टन एसी तक को सपोर्ट करता है। 1.5 टन एसी (1.5 ton ac) के लिए वी गार्ड कॉपर स्टेबलाइजर अन्य कॉपर वाइंडेड एसी स्टेबलाइजर्स की तुलना में ज्यादा किफायती है। यह 150 V से 290 V रेंज में अच्छे से कार्य करता है। यह लो और हाई वोल्टेज कट ऑफ प्रोटेक्शन से लैस है। इसे दीवारों पर भी माउंट किया जा सकता है। यह लेटेस्ट IC Technology के साथ आता है।

कीमत और वारंटी
  • V Guard VND 400 कॉपर स्टेबलाइजर की कीमत फ्लिपकार्ट 3,549 रुपये है।
  • कंपनी इस स्टेबलाइजर पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

Everest EWD 400-D Voltage Stabilizer

Everest (एवरेस्ट) एसी स्टेबलाइजर सेगमेंट में शीर्ष ब्रांडों में से एक है। कॉपर वाइंडेड स्टेबलाइजर के तौर पर आपके 1.5 टन एसी के लिए यह भी एक विकल्प हो सकता है। Everest EWD 400-D भारत में 1.5 टन एसी के लिए सबसे अच्छे कॉपर स्टेबलाइजर्स में से एक है। ईडब्ल्यूडी 400-डी की खास बात यह है कि किसी भी अन्य कॉपर वाइंडेड स्टेबलाइजर की तुलना में 40% तक बिजली बचाता है। इस स्टेबलाइजर की वर्किंग रेंज 130V से 270V है, जो कॉपर स्टेबलाइजर सेगमेंट में बेहतर है। यह बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जर्मन तकनीक टॉरॉयडल ट्रांसफॉर्मर्स (Toroidal Transformers) का उपयोग करता है। यह बिल्ट-इन थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें आपको ऑटो कटऑफ फीचर की सुविधा भी मिलती है। साथ ही, इसमें मल्टीफंक्शनल डिजिटल डिस्प्ले भी है।

कीमत और वारंटी

  • Everest EWD 400-D स्टेबलाइजर की कीमत अमेजन पर 3,605 रुपये है।
  • कंपनी इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी दे रही है।
  • इसे 172 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories