1,000 रुपये की कीमत में आते हैं ये धमाकेदार ब्लूटूथ स्पीकर्स, बत्ती गुल लेकिन मनोरंजन फुल

236

यदि आप 1000 रुपये के बजट में बेहतरीन पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह हैं। ब्लूटूथ स्पीकर्स के कई फायदों में पहला फायदा तो यह है कि इसको कनेक्ट करने के लिए आपको किसी तरह के वायर, केबल आदि की जरूरत नहीं होती है। दूसरा इसमें दी गई रिचार्जेबल बैटरी के चलते इसे आप बिना लाइट के कभी भी, कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और हमेशा अपने साथ भी रख सकते हैं-

1-Mivi Roam 2 Bluetooth Speaker
ईयरफोन, हेडफोन, नेकबैंड के लिए अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी मीवी का रोम-2 ब्लूटूथ स्पीकर में 5 वॉट आउटपुट वाला साउंड दिया गया है। ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्पीकर में 2000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस स्पीकर से 24 घंटे तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है। यह स्पीकर आईपीएक्स7 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। मीवी का यह ब्लूटूथ स्पीकर हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह फिलहाल 999 रुपये में उपलब्ध है।

2-Zebronics Portable Bluetooth Speaker FM-SAGA
जेब्रोनिक्स कंपनी के इस पोर्टेबल स्पीकर की डिजाइन थोड़ा अलग हटकर है। इसमें कंट्रोल बटन सामने ही दी गई हैं। यह स्पीकर यूएसबी और एसडी कार्ड दोनों को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि यदि आपके इलाके में एफएम फ्रीक्वेंसी है तो इसमें आप रेडियो का आनंद भी ले पाएंगे। इसकी कीमत 520 रुपये है।

3-Infinity (JBL) Fuze Pint Deep Bass
इंफिनिटी का यह स्पीकर ईको डॉट डिजाइन से मिलता जुलता बनाया गया है। इसे पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाया गया है। साइज में यह बहुत ही कॉम्पैक्ट है। यदि आपकी हथेली थोड़ा बड़ी है तो इसे आप मुट्ठी में भी बंद कर सकते हैं। फुल चार्ज पर यह 5 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसमें नॉर्मल और डीप बेस 2 तरह के इक्वालाइजर मोड दिए गए हैं। इसकी वर्तमान कीमत 799 रुपये है। हालांकि अमेजन, फ्लिपकार्ट पर कई बार ऑफर के दौरान आप इसे 500-600 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

4-Mi Compact Bluetooth Speaker 2
एमआई ने इस स्पीकर बनाने में बेहतरीन मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसमें दी गई एलईडी लाइट के जरिए आप चार्जिंग और कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी मिल जाती है। इसका बैटरी बैकअप 6 घंटे का है और ब्लूटूथ क्षमता 10 मीटर तक की है। इसकी ऑनलाइन कीमत 699 रुपये है।

5-Artis BT08 Wireless Portable Bluetooth Speaker
आर्टिस के कई मॉडल के ब्लूटूथ स्पीकर्स बाजार में हैं। हम जिस BT08 मॉडल की बात कर रहे हैं इसमें आपको ऑक्स, मेमोरी कार्ड और ब्लूटूथ ऑप्शन मिलते हैं। यह सिलिंडर डिजाइन में बनाया गया है जिसका कुल वजन 91 ग्राम है और इसकी कीमत 659 रुपये है।

6-Photron P10 Wireless Bluetooth Speaker
फोट्रोन का यह वॉयरलेस स्पीकर वजन में हल्का होने के साथ ही काफी ड्यूरेबल भी है। माइक्रो एसडी कार्ड, ऑक्स ऑप्शन के साथ आने वाले इस स्पीकर को 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

7-Intex BT-150 TU
इंटेक्स के बीटी-150 ब्लूटूथ स्पीकर की डिजाइन आपको थोड़ा अलग देखने को मिलेगी। इसमें ऑक्स और मेमोरी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। यह इनबिल्ट एफएम रेडियो फीचर के साथ आता है। इस स्पीकर की खास बात यह भी है कि बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए इसमें 3 वॉट वाले 2 स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक फुल वॉल्यूम में यह स्पीकर 3 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसकी कीमत 999 रुपये है। इसी कीमत के आसपास इंटेक्स के कई अन्य मॉडल और डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स भी आते हैं जिन्हें आप अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं।

8-iBall MusiPlay A1
आईबाल का A1 स्पीकर 3 वॉट स्पीकर और माइक्रो एसडी कार्ड इनपुट ऑप्शन के साथ आता है। जहां कई स्पीकर्स सिर्फ 1 या 2 कलर ऑप्शन के साथ आते हैं वहीं यह स्पीकर 12 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। क्यूब डिजाइन वाले इस स्पीकर में एफएम रेडियो भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक 1.5 घंटे की चार्जिंग के बाद यह मीडियम लेवल के वैल्यूम पर 6 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। इसकी कीमत 849 रुपये है।


इस लिस्ट में बताए गए ब्लूटूथ स्पीकर्स की कीमत ऑनलाइन कीमत है। ऑनलाइन कीमत ऑफर्स के अनुसार कम-ज्यादा होती रहती हैं। ऐसे में आप ब्लूटूथ स्पीकर्स खरीदते समय बेहतरीन डील पाने के लिए आने वाले किसी ऑफर्स का भी इंतजार कर सकते हैं।

Web Stories