30000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये बेहतरीन 6 सीटर Wooden Dining Table

7135

डाइनिंग टेबल पर फॅमिली के साथ बैठ कर खाना खाने का अलग ही मज़ा होता है, मेट्रो सिटी में अक्सर लोग अपने परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर ही  खाना खाते हैं। वैसे ही कोरोना के चलते लोग घर में रहने के बावजूद अपने-अपने काम में बिजी रहते हैं लेकिन डाइनिंग टेबल पर एक साथ खाना-खाने से फॅमिली कुछ समय एक दूसरे के साथ बिता लेती है। अगर आप भी अपने परिवार के लिए डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आने वाली है। मार्किट से आपको कई हाई क्वालिटी के ब्रांडेड डाइनिंग टेबल बड़े आराम से मिल जाएंगे लेकिन आपके लिए कौन सा प्रोडक्ट अच्छा है इसकी जानकारी हम आपको देंगे। डाइनिंग टेबल लेते समय दो ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए पहली उसका साइज और दूसरा उसमे किस लकड़ी का इस्तेमाल किया गया हैं। अपनी इस रिपोर्ट मे हम आपको 6 सीटर डाइनिंग टेबल के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपके परिवार के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Best Wooden 6 Seater Dining Table Under 30000

1. Custom Decor Dining Table

2. KendalWood Dining Table

3. WoodRylen Dining Table

Custom Decor डाइनिंग टेबल (कीमत 29,999 रुपये)

अगर आप अपने घर के लिए डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहे हैं तो, कस्टम डेकॉर ब्रांड आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 6 सीटर डाइनिंग टेबल आपको शीशम की बढ़िया और सॉलिड लकड़ी से बना हुआ मिलेगा, जो इसको बहुत मज़बूत बनाता है। इस डाइनिंग टेबल की लम्बाई 44.5cm, चौडाई 44.5cm और हाइट 106.7 cm हैं, इसका डिज़ाइन मॉडर्न और कंटेम्पररी है जो आपके डाइनिंग एरिया की खूबसूरती को ओर बढ़ा देगा। इस 6 सीटर डाइनिंग टेबल पर आप अपने परिवार और गेस्ट के साथ बड़े आराम से बैठ कर खाना-खाने का मज़ा ले सकते हैं।

इस डाइनिंग टेबल पर अच्छा स्पेस है जिसकी वजह से आप बड़े आराम से इस पर खाने की कई चीज़ों को एक साथ रख सकते हैं और इसके चलते आप बार-बार किचन में जाने से भी बच जाते हैं। इसकी चेयर्स भी अच्छी और कम्फ़र्टेबल हैं। यह 6 सीटर डाइनिंग टेबल आपके लिविंग लिविंग एरिया को एक एंटीक लुक देगा। इस डाइनिंग टेबल की कीमत 29,999 रुपये है और कंपनी आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

KendalWood Dining Table

KendalWood डाइनिंग टेबल (कीमत 28,999 रुपये)

केंडलवुड ब्रैंड की 6 सीटर डाइनिंग टेबल का मॉडल (D-Set-007) भी आपकी पसंद बन सकती है। यह डाइनिंग टेबल सॉलिड वुड मटेरियल से बनी हुई है, जो इसे काफी मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। इस प्रोडक्ट के टेबल की गहराई,चौड़ाई, ऊंचाई 35x57x30 है और इसकी चेयर की गहराई,चौड़ाई,ऊंचाई 18x18x35 है। इस डाइनिंग टेबल को आप अपनी इच्छा के अनुसार लिविंग रूम, डाइनिंग रूम कहीं पर भी आराम से रख सकते हैं, साथ ही इस पर आप अपने पूरे परिवार के साथ खाने का मज़ा ले सकते है।

इस वुडेन डाइनिंग टेबल की चेयर्स पर आपको कुशन लगे हुए मिलेंगे, जिसकी वजह से आप बड़े आराम से इस पर बैठ कर खाना खा सकते हैं। यह डाइनिंग टेबल आपको वॉलनट, हनी टीक और महोगनी जैसे कई कलर मे मिल जाएगी, इसके साथ-साथ यह किसी को गिफ्ट देने के लिए भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। इस डाइनिंग टेबल की कीमत 28,999 रुपये है और कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।

WoodRylen डाइनिंग टेबल (कीमत 27,999 रुपये)

अगर आप अपनी फॅमिली के लिए 6 सीटर डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहे हैं, तो woodrylen का मॉडल (WR-DNN-TBL-6-STR-01) आपके लिए बहुत अच्छा सौदा साबित हो सकता है। इस डाइनिंग टेबल की लंबाई (147.3cm ), चौड़ाई (89.9cm), ऊंचाई (76.2cm) है और इसमें शीशम और एमडीएफ लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इस 6 सीटर डाइनिंग टेबल का डिज़ाइन मॉडर्न है, जो आपके  घर के रौनक को बढ़ा देगा।

इसकी चेयर्स में आपको कुशन लगे हुए मिलेंगे, जो आपको कम्फर्टेबले सीटिंग का मज़ा देंगे और इसके साथ ही इसकी टेबल, चेयर्स पर बेहतरीन काम किया गया है जो इस डाइनिंग टेबल को ओर भी खूबसूरत बनाता है। इस डाइनिंग टेबल की कीमत 27,999 रुपये है और आपको इसको बड़े आराम से ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है।

Web Stories