Airtel- Jio के पास नहीं BSNL जैसा सस्ता वार्षिक प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

20417

वार्षिक प्लान हमेशा वैल्यू फॉर मनी होता है। इन प्लांस में न सिर्फ अधिक फायदे मिलते हैं, बल्कि मंथली प्लान से तुलना करें, तो कम खर्च करने पड़ते हैं। यदि आप ऐसा ही मोबाइल रिचार्ज प्लान (mobile recharge plan) चाहते हैं, तो टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा कई वार्षिक प्लान भी पेश किए जा रहे हैं। ये प्लान ज्यादातर मामलों में 365 दिनों की वार्षिक वैधता (yearly validity) के साथ आते हैं। ये प्लांस उन लोगों के लिए एकदम सही हैं, जो हर महीने या फिर तीन महीने में अपना नंबर रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं। आइए आपको बताते हैं, Jio, Airtel, Vi और BSNL के 365 दिनों वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान (recharge plans) के बारे में, जिनमें आपको अतिरिक्त फायदे में मिलते हैं।

BSNL Rs 1,499 plan
राज्य के स्वामित्व वाली टेल्को बीएसएनएल (BSNL) सबसे सस्ता 365 दिनों की वैधता वाली योजना पेश करता है। यह योजना 1,499 रुपये की है। इस योजना के तहत मिलने वाली लाभ की बात करें, तो आपको सीमित वॉयस कॉलिंग, 24GB डेटा पैक और प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा शामिल है। इस प्लान में आपको एयरटेल, जिओ और वीआई की तुलना में अधिक एसएमएस मिलते हैं, बीएसएनएल के 1,499 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ कोई कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ेंः Airtel vs Jio vs Vi: 1.5GB डेली डेटा के साथ ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लांस

Jio Rs 1,559 plan
Jio यूजर्स के लिए 1,599 रुपये का प्लान मिलता है। सब्सक्राइबर को भारत में किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3600 तक फ्री आउटगोइंग एसएमएस और कुल 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा पैक मिलता है। इंटरनेट डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त योजना Jio की सेवाओं जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud तक पहुंच प्रदान करती है। हालांकि Jio 1,599 रुपये के रिचार्ज पैक में 365 दिनों की वैधता के बजाय 336 दिनों की वैधता (लगभग 11 महीने) है। भारत में पूरे 365 दिनों की वैधता वाला Jio रिचार्ज प्लान 2,879 रुपये से शुरू होता है, जो असीमित वॉयस कॉल और Jio सेवाओं के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ दैनिक डेटा और एसएमएस लाभ प्रदान करता है।

Airtel Rs 1,799 plan
Airtel का 365 दिनों की वैधता वाला यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 sms कोटा और 24GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है। डेटा खत्म होने पर 50 पैसे/एमबी की दर से चार्ज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एयरटेल 30 दिनों का अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन, तीन महीने का मुफ्त अपोलो 24/7 सर्किल, शॉ अकादमी, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, हैलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स से साथ फरवरी में लॉन्च होंगे ये Phones, जानें खासियत

Vodafone Idea Rs 1,799 plan
एयरटेल की तरह वीआई के सबसे सस्ते 365 दिनों के प्लान की कीमत भी 1,799 रुपये है। रिचार्ज पैक के लाभों के लिए आपको देश भर के सभी नेटवर्कों पर असीमित कॉल, 3,600 एसएमएस का कोटा और 24GB इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसे समाप्त होने के बाद 64 केबीपीएस तक सीमित कर दिया जाएगा। वीआई 1,799 रुपये का रिचार्ज पैक भी वीआई मूवीज और टीवी ऐप के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

ये भारत के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों की सबसे सस्ती 365 दिनों की वैधता (Jio के लिए 336 दिन) रिचार्ज योजनाओं में से एक थीं। सबसे सस्ता बीएसएनएल का 1,499 रुपये का प्लान आता है। लेकिन जहां तक ​​वैल्यू फॉर मनी का सवाल है, तो एयरटेल के 1,799 रुपये के प्लान में एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन और अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ेंः जबरदस्त फीचर्स के साथ आया Redmi Note 11, नोट 11S, नोट 11 Pro, जानें खूबियां

Web Stories