BMW Concept XM EV है अब तक की सबसे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू एम कार, जानें क्या हैं फीचर्स

16074

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने कॉन्सेप्ट एक्सएम (Concept XM) नाम से हाई परफॉर्मेंस कॉन्सेप्ट व्हीकल का अनावरण किया है। इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी की प्रोडक्शन अगले साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। यह कंपनी की एम परफॉर्मेंस ब्रांड के तहत प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में उपलब्ध होगी।

अल्टीमेट ड्राइविंग एक्सपीरियंस

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट एक्सएम (BMW Concept XM) में 750 hp और 1,000 NM का टार्क देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ संयुक्त V-8 इंजन है।

इसमें 80 KM तक की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज भी मिलती है। यह इतिहास में सबसे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू एम (BMW M ) है। आपको बता दें कि यह पहला बीएमडब्ल्यू एम भी है, जिसे बीएमडब्ल्यू बेड़े में मौजूदा मॉडल से डिजाइन नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें : अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगे ये शानदार Compact SUV, जानें डिटेल्स

बीएमडब्ल्यू एम के सीईओ फ्रांसिस्कस वैन मील ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट एक्सएम हाई परफॉर्मेंस वाले व्हीकल सेगमेंट की कल्पना का प्रतिनिधित्व करता है। यह बीएमडब्ल्यू एम की स्थापित परंपराओं को तोड़ने हुए प्रशंसकों की बेहतर पेशकश करता है। साथ ही, ब्रांड अल्टीमेट ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

BMW Concept XM EV का डिजाइन

बीएमडब्ल्यू एक्सएम कॉन्सेप्ट का डिजाइन भविष्य के लक्जरी मॉडल से आगे है। वाहन के फ्रंट में दो बड़े किडनी ग्रिल, स्लीक हेडलैंप और बीएमडब्ल्यू मॉडल की पारंपरिक रूप से साफ्टर लाइनों की तुलना में अधिक आक्रामक फ्रंट इंस्ट्रूमेंट पैनल है। यह भी पढ़ेंः 15,000 रुपये की रेंज में बेहद तगड़े हैं ये Smartphones, जानें फीचर्स

सिग्नेचर डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स नए डिजाइन किए गए हैं और दो अलग-अलग मॉड्यूल में विभाजित हैं। ये बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल को फ्लैंक करते हैं जो आकार में octagonal दिखाई देता है। इसमें किडनी ग्रिल पर नया XM लोगो और हुड के नीचे शक्तिशाली V8 इंजन के लिए बड़े एयर इंटेक भी मिलते हैं। कॉन्सेप्ट एक्सएम 23 इंच के पहिये हैं। इसमें पीछे की तरफ quadruple exhaust tips भी मिलती हैं।

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट एक्सएम का इंटीरियर शानदार है। इसमें पुराने दिखने वाले चमड़े, तांबे और कार्बन फाइबर के साथ-साथ कूपर धागे और मखमल के साथ मिश्रित चमड़े की सुविधा है। डैशबोर्ड पर बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले है, जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन को जोड़ती है। यह आईड्राइव के लेटेस्ट वर्जन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। हेडलाइनर में three-dimensional प्रिज्म संरचना है। यह भी पढ़ेंः 10,000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Smartphones, जान लीजिए फीचर्स और कीमत

Web Stories