Boat के इस हेडफोन में मिल रही है 60 घंटे की बैटरी लाइफ, जानें क्या है इसकी कीमत

15415

देश में अभी भी लोग घर से ही काम कर रहे हैं, और काम भी लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों पर काम का प्रेशर बढ़ रहा है,सारा दिन लोग लैपटॉप/पीसी से चिपके हुए रहते हैं। इतना ही नहीं इस समय बच्चों की भी ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें बढ़िया क्वालिटी के हेडफोन की भी जरूरत पड़ती है ताकि क्लास में जो बाताया जा रहा है वो उन्हें सही और क्लियर सुनाई दे। टाइम पास करने के लिए गेमिंग या म्यूजिक और वीडियो का भी सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर हेडफोन में अगर बढ़िया बैटरी लाइफ तो मज़ा और भी बेहतर बन जाता है, इसी बात तो समझते हुए बोट का नया हेडफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

Boat ने अपना नया Boat Rockerz 660 हेडफ़ोन को पेश किया है। जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह हेडफोन 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा, अब ऐसे में इसे बार-बार चार्जिंग करने का झंझट ही खत्म होगा। यह हेडफोन 40mm ड्राइवर के साथ आता है जिससे बेहतर साउंड की उम्मीद की जा सकती है। फास्ट चार्जिंग और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा इसमें मिलती है।  

यह भी पढ़ें: UBON ने भारत में उतारा 4 इन 1 मैजिक चार्जर, कीमत महज 699 रुपये

Boat Rockerz 660 हेडफ़ोन का एर्गोनोमिक डिज़ाइन आपको पसंद आ सकता है, कंपनी का दावा है कि यह आपके कानों को आराम भी देगा इतना ही नहीं यह हेडफ़ोन वियर डिटेक्शन के साथ आता है जिसकी मदद से हेडफ़ोन पहनते ही ऑडियो चलाने की अनुमति देता है और जैसे ही आप इन्हें हटाते हैं ऑडियो रुक जाता है।

इसमें 1,000mAh की बैटरी है जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 60 घंटे तक चलने का दावा करती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट के क्विक चार्ज में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। हेडफोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ एक घंटा का समय लगता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Portronics के ये किफ़ायती वाय-फाय स्मार्ट पलग्स में मिलती है एलेक्सा और गूगल असिस्टेन्ट की खूबियां

इस हेडफ़ोन में इंटिग्रेटेड कंट्रोल्स दिए गये हैं जिनकी मदद से ट्रैक को चेंज करने, म्यूजिक बंद करने और  वॉल्यूम कम या ज्यादा करने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं  इसमें एक माइक्रोफोन, गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। यह हेडफोन फ्लिपकार्ट पर 2,499 रुपये में उपलब्ध है।

Web Stories