सिर्फ 499 में BSNL दे रहा है 2GB डाटा 90 दिन, इसके आगे Jio Airtel फेल

20105

इस साल यही कोई कंपनी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है तो वह है BSNL। कंपनी ने अपने सस्ते प्लान के बल पर यूजर्स को इस कदर प्रभावित किया है कि हर ओर यूजर्स इसी की चर्चा कर रहे हैं। हाल में कंपनी ने 499 रुपये का एक प्लान पेश किया है ​जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। BSNL का यह प्लान इतना शानदार है कि Jio के पुराने दिनों की याद ताज़ा करा देता है जब कंपनी सिर्फ 399 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1.5 GB डाटा दिया करती थी। परंतु अब रिलायंस Jio, Airtel और VI की सेवाएं इतनी महंगी हो गई हैं कि बीएसएनएल की सर्विस उसके आगे काफी सस्ती लगती है। कंपनी के इस 499 रुपये के नए प्लान की बात करें तो इसमें आपको कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस प्लान के बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है।

BSNL का 499 रुपये वाला प्लान

BSNL के 499 रुपये वाले प्लान को खास कर न्यू यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए पेश किया गया है। 499 रुपये के इस प्लान में कंपनी 90 दिनों की वैधता दे रही है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है इसमें आपको हर रोज 2 GB डाटा मिलता है। यानी कि 90 दिनों में कुल 180 GB डाटा का उपयोग आप कर पाएंगे। यदि आप 2 GB डेली डाटा लिमिट को खत्म कर देते हैं तो फिर आपको 40 kbps की दर से स्पीड मिलेगी। इसे भी पढ़ें : सस्ता कॉलिंग प्लान, BSNL से बढ़कर नहीं है किसी के पास, देेखें पूरी लिस्ट

BSNl 499 plan with 90 days validity and 2 gb daily data

डाटा के साथ ही कंपनी कॉलिंग भी दे रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। इसके साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग सर्विस भी दी जाती है। भारत के कुल 22 टेलीकॉम सर्किल में ​बीएसएनएल की सेवा 20 सर्किल में है जबकि दिल्ली और मुंबई में MTNL की सर्विस है। यहां एमटीएनएल के माध्यम से कंपनी रोमिंग सर्विस मुफ्त मुहैया कराती है। इन सबके साथ यूजर्स को हर रोज 100 SMS रोज का मिलता है और कंपनी अपनी PRBT सर्विस भी फ्री में दे रही है। इतना ही नहीं इन सबके साथ जिंक म्यूजिक सर्विस भी दिया जा रहा है। प्राइस के हिसाब से यह सर्विस बेहद ही खास कही जाएगी। इसे भी पढ़ें : 5G से आगे 6G की तैयारी में जुटा Jio, इस अल्ट्राफास्ट नेटवर्क के हैं जबरदस्त फायदे

Jio और AIrtel हैं कितने महंगे

BSNL के इस प्लान की तुलना यदि आप ​रिलायंस Jio और Airtel के प्लान से करते हैं तो जियो के पास 2 GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान 719 रुपये में उपलब्ध है। वहीं यदि आप 1.5 जीबी डाटा भी आप लेते हैं तो 666 रुपये चुकाने होंगे। ये दोनों प्लान सिर्फ 84 दिनों के लिए ही है। इसमें आपको पूरा 90 दिन नहीं मिलता है।

वहीं Airtel के बात की जाए तो कंपनी जियो से भी कहीं ज्यादा आगे है। यदि आप 2 GB डेली डाटा का प्लान लेते हैं तो 84 दिन वाले पैक की कीमत 839 रुपये हैै। यह प्लान Jio से भी 120 रुपये महंगा है। वहीं BSNL से तुलना करते हैं तो 340 रुपये महंगा पड़ता है। एयरटेल का एक प्लान 666 रुपये का है जिसमें आपको 1.5 GB डाटा मिलता है और उसमें कुल 77 दिनों की ही वैधता मिलती है।

कुल मिलाकर कहें तो BSNL के प्लान के आगे Jio और Airtel पूरी तरह से फीके नजर आते हैं। हां! 4जी सर्विस कही जा सकती है कि ये कंपनियां दे रही हैं लेकिन बीएसएनएल के पास नहीं है।

Web Stories