Airtel, Jio से किफायती है BSNL का मासिक FTTH Plans, डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

21880

भारत में फाइबर ब्रॉडबैंड उद्योग (fibre broadband industry) में मुख्य रूप से तीन खिलाड़ियों – बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जियो का दबदबा है। तीनों की पूरे भारत में उपस्थिति है। इन तीनों की बात करें, तो सरकार द्वारा संचालित दूरसंचार ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास शहरी और ग्रामीण दोनों ग्राहकों के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ती योजनाएं हैं।

हालांकि बीएसएनएल की योजनाएं एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न हैं, वे मामूली अंतर के साथ समान प्राइस रेंज में आती हैं। यहां आपको चार किफायती बीएसएनएल एफटीटीएच प्लान(BSNL FTTH plans) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो एक महीने की योजना चाहने वाले यूजर्स के लिए उपयुक्त हैं।
यह भी पढ़ेंः बेस्ट हैं ये वाटर रेजिस्टेंट Trimmers, कीमत 894 रुपये से शुरू

BSNL का किफायती FTTH plans

  • बीएसएनएल (BSNL) फाइबर बेसिक 449 एफटीटीएच प्लान में 3300 GB तक 30 Mbps तक की गति प्रदान करता है। हालांकि इसके बाद स्पीड घट कर 2 Mbps तक कम हो जाएगी। 449 रुपये का यह मासिक रेंटल प्लान अतिरिक्त लाभ के रूप में सभी नेटवर्क (स्थानीय और एसटीडी दोनों) पर 24 घंटे असीमित मुफ्त कॉलिंग के साथ आता है। पहले बिल के साथ 500 रुपये का वन टाइम इंस्टालेशन चार्ज लिया जाता है। यह प्लान A&N सर्कल को छोड़कर पूरे भारत में उपलब्ध है। बीएसएनएल के नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
  • 599 रुपये प्रति माह में उपलब्ध फाइबर बेसिक प्लस प्लान में 3300GB तक 60 Mbps तक की स्पीड मिलती है। आवंटित कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी। यह पूरे देश में नए और मौजूदा दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह बीएसएनएल फाइबर बेसिक प्लस प्लान लंबी अवधि के पैकेज में उपलब्ध नहीं है। ग्राहकों को मासिक ऑफर के रूप में इसका लाभ उठाना होगा। साथ ही, सब्सक्राइबर्स को भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी।
    यह भी पढ़ेंः सेकेंडरी SIM के लिए परफेक्ट हैं ये सस्ते BSNL प्रीपेड प्लान, जानें पूरी डिटेल
  • 749 रुपये का बीएसएनएल एफटीटीएच प्लान, जिसकी कीमत 749 रुपये प्रति माह है, इसमें 100 GB तक 100 Mbps की स्पीड मिलती है, इसके बाद स्पीड घटकर 5 Mbps हो जाती है। योजना का लाभ उठाने वाले ग्राहक बीएसएनएल सिनेमाप्लस और यप्प टीवी सेवाओं, सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, वूट सेलेक्ट, यप्प टीवी लाइव, एनसीएफ चैनल, एफडीएफएस, यप्प टीवी मूवीज और यप्प टीवी स्कोप देख सकते हैं। आपको चार घंटे के पूरे लोड बैकअप और तीन दिन के नियमित बैकअप के साथ एक पावर बैकअप डिवाइस भी मिलेगा।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच प्लान 799 रुपये में 3300 GB तक 100 Mbps की स्पीड मिलेगी FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी।
    यह भी पढ़ेंः जल्दी करें, 1.5 टन 5 Star Air Conditioner पर मिल रही 37 फीसदी तक की छूट, वाई-फाई से है लैस

Web Stories