BSNL के 2,399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब मिल रही है 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता, जानें डिटेल्स

18659

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल (BSNL) ने घोषणा की है कि वह अब अपने यूजर्स को 2,399 रुपये के Prepaid Recharge Plan के साथ कुल 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान कर रहा है।

यह ध्यान देने वाली बात यह है कि लेटेस्ट 60 दिनों अतिरिक्त वैधता प्लान से अलग है, जिसकी घोषणा दूरसंचार कंपनी ने कुछ दिन पहले की थी। यह ऑफर 31 दिसंबर तक प्रभावी था। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 3GB डेटा जैसे लाभों के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः Airtel vs Jio vs Vi: 700 रु से कम में स्ट्रीमिंग लाभ के साथ ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

बीएसएनएल (BSNL) ने अपने आधिकारिक बीएसएनएल हरियाणा हैंडल के माध्यम से वैधता के बारे में विस्तार से ट्वीट किया। BSNL के 2,399 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर अतिरिक्त 90-दिन की वैधता मिलती है यानी अब यह प्लान मूल 365 दिनों की वैधता के साथ कुल 455 दिनों के लिए वैध है।

पहले 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता की घोषणा के बाद यह योजना 425 दिनों के लिए थी। हालांकि यह नया प्रोमोशनल ऑफर 15 जनवरी, 2022 तक ही वैध है। बीएसएनएल के 2,399 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Airtel vs JioFiber vs Excitel vs BSNL: 500 रु से कम में बेस्ट हैं ये 50Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में आपको बीएसएनएल ट्यून्स और इरोस नाउ को एक्सेस करने की सुविधा भी मिलती है। इसमें 12,000 से अधिक मूवी टाइटल, प्रीमियम ओरिजिनल, म्यूजिक वीडियो और अन्य शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट शामिल हैं। पिछले साल बीएसएनएल ने घोषणा की थी कि वह अब अपने सभी पोस्टपेड प्लान के साथ इरोस नाउ कंटेंट भी पेश करेगी।

2,399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अलावा, बीएसएनएल 1,999 रुपये में किफायती प्रीपेड प्लान भी पेश कर रहा है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस मैसेज और 365 दिनों के लिए 500GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, 1,498 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस मैसेज और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 365 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Airtel vs Vi vs Jio: 500 रु से कम में बेस्ट हैं ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान, मिलती है 84 दिनों की वैधता

Web Stories