इस धनतेरस खरीदने जा रहे हैं सस्ती बाइक तो इन ऑप्शन पर भी डालें नज़र

14218

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, वहीं धनतेरस पर खरीदारी करना सबसे शुभ माना जाता है। ऑटो सेक्टर को भी इस बार काफी उम्मीदें कि उनकी बिक्री काफी अच्छी होगी। टू-व्हीलर मार्केट भी इस समय सजे हुए हैं। अगर आप भी इस धनतेरस के दिन एक कम बजट वाली बेस्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए कफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं।

Bajaj CT100 KS

इस फेस्टिव सीजन पर आप देश की सबसे किफायती बाइक को अपने गैराज की शोभा बना सकते हैं। जीहां हम बात कर रह हैं  बजाज CT100 KS के बारे में। इस बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है। एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।  कीमत की बात करें तो बजाज CT100 KS की कीमत 47,654 रुपये है। इस बाइक का डिजाइन डिजाइन सिंपल है जबकि इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है जिसकी वजह से लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बाइक की परफॉरमेंस आपको सिटी में काफी इम्प्रेस कर सकती है, हांलाकि हाइवे पर यह ओके है,  वजन में कम होने की वजह से इसे ट्रैफिक में चलाना आसान बनता है।

Hero HF Deluxe

किफायती बाइक की लिस्ट में हीरो की HF Deluxe काफी पसंद की जाती है। नई HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है । सिटी में तो यह बाइक काफी बेहतर है लेकिन हाइवे पर भी इसका कोई जवाब नहीं है, इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी।  डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी साबित साबित हो सकती है।

TVS Sport

एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में TVS Sport एक स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक है। इसमें 99.77cc का इंजन लगा है जोकि 5.5KW की पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन काफी किफायती है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत कीमत 56,100 रुपये से शुरू होती है। अगर आप स्पोर्टी डिजाइन वाली एक किफायती बाइक की तलाश में हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। डिजाइन और बेहतर राइड की वजह से आप इस बाइकको चुन सकते हैं।

Honda CD110 Deluxe

110cc इंजन में होंडा की CD110 Deluxe एक अच्छी बाइक है, बाइक का डिजाइन साधारण  है। लेकिन जिन लोगों को सिंपल डिजाइन वाली बाइक पसंद है उन्हें यह पसंद आ सकती है। इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,421 रुपये से लेकर 65,421 रुपये तक जाती है। इस बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर्स से लैस इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक में 18 इंच के टायर्स दिए है।

Web Stories