Holi की पार्टी में आएगा डबल मज़ा, घर ले आयें ये धमाकेदार पार्टी Speakers

22991

बाजार सज गये हैं, रंगों की बिक्री शुरू होने लगी है, जीहां कुछ ही दिनों में होली (Holi) जो आने वाली है। होली के दिन लोग नाच-गाना और पार्टी करते हैं और रंगों के इस त्योहार को यादगार बनाते हैं। होली पार्टी में सबसे ज्यादा मज़ा तो म्यूजिक का होता है।  अगर साउंड दमदार हो तो पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस रिपोर्ट में कुछ दमदार ऑडियो वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी इस होली को और भी कलरफुल बना देंगे। 

Soundcore by Anker Rave 160 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

इस होली पर अगर आप दमदार साउंड का मज़ा लेना चाहते हैं तो Soundcore by Anker Rave 160 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 2.1 Channel वाला स्पीकर है जोकि वाकई पावरफुल साउंड देने में मदद करता है। इसकी फ्लिप्कार्ट पर कीमत 17,999 रुपये है। यह 160W साउंडआउट के साथ आता है। इसमें  LED लाइट के साथ डिस्को लाइट भी मिलती है जोकि पार्टी को और भी मजेदार बना देती है। इसकी Wireless range 20 मीटर है। इसमें लगी बैटरी 4 घन्टे में फुल चार्ज होती है और उसके बाद 24 घन्टे का प्लेबैक टाइम देती है। यह भी पढ़ें: अब आएगा फ़िल्में देखने का असली मज़ा, Zebronics ने लॉन्च किया नया पावरफुल Soundbar

Zoook पार्टी रॉकर

अपनी शानदार साउंड क्वालिटी ZOOOK एक बड़ा नाम है।  इस स्पीकर में आपको 100W RMS साउंड आउटपुट मिलता है जोकि 7500 W के P. M. P. O जितना रहता है,जो आपकी इंडोर पार्टीज़ के लिए काफी है। इसमें लगी लाइट्स म्यूजिक के हिसाब से चलती हैं । आपको इस स्पीकर के पूरे सेट के साथ एक 10 इंच का सब-वूफ़र मिलता है और इसके अलावा तीन Tweeter के एक अलग से यूनिट भी आपको इसमें मिल जाएगी जिसमें आपको लाइट्स लगी हुई मिलेगी और रात में पार्टी के दौरान ये लाइट काफी अच्छी लगती हैं। इसके साथ ही आपको एक रिमोट और दो माइक मिलते हैं और डिजाइन के मामले नया पार्टी रॉकर स्पीकर काफी बेहतर और दमदार नज़र आता है। इसके साथ ही आपको इसमें ब्लूटूथ, USB और AUX के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यह सिस्टम 10 मीटर की दूरी तक काम करता सकता है। इस स्पीकर की कीमत 11,499 रुपये है ।

U&i Bubble Series पार्टी स्पीकर

होली पार्टी (Holi Party) के लिए U&i Bubble Series पार्टी स्पीकर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसमें 12 इंच का स्पीकर लगा है जोकि 7000 PMPO का साउंड देता है। इसकी 3600 mAh बैटरी 4 घण्टे का लगातार बैकअप देती है। तो आप कहीं भी, कभी भी म्युज़िक का लुत्फ़ उठा सकते हैं। U&i बबल सीरीज़ ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिसके माध्यम से आप सीधे अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के ज़रिए अपनी पसंदीदा धुनों का आनंद ले सकते हैं, यह स्पीकर आपके गैट टुगेदर या डिनर पार्टी को बेहद रंगीन बना देगा। ब्लूटुथ वर्ज़न 5.0 के साथ बबल सीरीज़ में मल्टीपल कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन हैं, जैसे USB SD Card, FM और MIC। इसे आप बड़ी आसानी से अपने ऑडियो डिवाइसेज़ के साथ पेयर कर म्युज़िक स्ट्रीम कर सकेंगे। यह U&i स्पीकर LED RGB लाईट्स से युक्त ब्लैक बॉडी के साथ आता है।

Web Stories