9,000 रु की डाउन पेमेंट व 2,815 रु की EMI पर घर लाएं Suzuki Access 125 स्कूटर, जानें पूरी डिटेल

21911

अगर आप स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Suzuki Access 125 एक लोकप्रिय विकल्प हो सकता है। यह स्कूटर कई वैरियंट में उपलब्ध हैं। अगर आप चाहें, तो इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। फाइनेंस कराने के बाद किस्त इतनी कम पड़ेगी कि आपके जेब पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा।

Suzuki Access 125 स्कूटर के अलग-अलग वैरियंट की कीमत एक्स शो रूम दिल्ली 75,600 – 84,800 रुपये के बीच है। बाइकदेखो का EMI कैलकुलेटर टूल के मुताबिक, सुजुकी एक्सेस 125 के लिए अगर आप 78,741 रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर 36 महीनों के लिए 9.7 प्रतिशत की रेट से आपको प्रति माह 2,815 रुपये का भुगतान करना है और डाउन पेमेंट के रूप में 9000 रु का भुगतान करना होगा। इस तरह आप अपने जेब पर ज्यादा दबाव डाले बिना भी पसंदीदा स्कूटर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel, Jio से किफायती है BSNL का मासिक FTTH Plans, डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स
Suzuki Access 125 काफी पॉपुलर स्कूटर है। स्कूटर में बीएस6 कंप्लाइंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। यह 7000 rpm hj 8.58 बीएचपी पावर जनरेट करता है, जबकि 5000आरपीएम पर अधिकतर 9.8 टॉर्क पैदा कर सकता है।

इस स्कूटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। सुजुकी एक्सेस 125 का इंजन CVT से लैस है। सुजुकी एक्सेस 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है।

इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लिलियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है। Suzuki Access 125 फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। सुजुकी एक्सेस 125 प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट LED हेडलैंप और LED पोजिशन लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी की बात करें, तो साइड स्टैंड इंटरलॉक का फीचर भी है। यह स्कूटर सुजुकी राइड कनेक्ट वर्जन ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आता है। इसके जरिए आप अपने स्कूटर से ही स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे कि नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड वॉर्निंग, फोन बैटरी का लेवल और लोकेशन शामिल है।
यह भी पढ़ेंः सेकेंडरी SIM के लिए परफेक्ट हैं ये सस्ते BSNL प्रीपेड प्लान, जानें पूरी डिटेल

Web Stories