40 फीसदी से अधिक छूट पर खरीदें ये मिड-रेंज Air Purifiers, घरेलू उपयोग के लिए है बेस्ट

13586

सर्दी के आगमन के साथ ही एयर क्वालिटी (air quality) खराब होनी शुरू हो गई है। ऐसे में घर में मौजूद बच्चों की सेहत का खयाल रखना है, तो फिर एयर फ्यूरीफायर (air purifier) आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। यदि आप इसे अपने कार्यक्षेत्र या अपने बेडरूम में उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि शोर का लेवल कम हो। ये स्मार्ट फीचर्स से लैस होते हैं। इसके इंडिकेटर बताते हैं कि आपको फिल्टर कब बदलना है। आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिड रेंज में बहुत सारे अच्छे air purifier मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं इनके बारे में…

बेस्ट मिड-रेंज Air Purifiers

  • PHILIPS AIR PURIFIER AC2887
  • DYSON PURE COOL LINK
  • BLUE STAR BS-AP490LAN

PHILIPS AIR PURIFIER AC2887

फिलिप्स एयर प्यूरीफायर AC2887 घरेलू इस्तेमाल के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 333 m3/घंटे के CADR के साथ आता है। Philips AC 2887 एयर प्यूरीफायर मध्यम आकार के कमरों के लिए बढ़िया है। यह PM2.5, बैक्टीरिया, पराग, धूल, pet dander, गैस और अन्य प्रदूषकों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह नैनोप्रोटेक्ट HEPA, सक्रिय कार्बन फिल्टर और प्री-फिल्टर के साथ 3-लेयर फिल्टरेशन प्रॉसेस का उपयोग करता है।

इसका डिजिटल एयर क्वालिटी इंडिकेटर एलर्जेंस के स्तर और पीएम2.5 को दर्शाता है। AC2887 को फावर इफिशियंसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो अधिकतम 56W बिजली की खपत करता है। इसका स्लीप मोड रोशनी को कम करता है और रात में बिना किसी बाधा के नींद सुनिश्चित करने के लिए शोर के स्तर को कम देता है।

अमेजन पर अभी 28 प्रतिशत छूट से साथ इस प्रोडक्ट की कीमत 16,599 रुपये है। इसे आप 781 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

DYSON PURE COOL LINK

डायसन प्योर कूल लिंक (Dyson Pure Cool Link) पर 360 डिग्री ग्लास HEPA फिल्टर का उपयोग किया गया है, जिसका उद्देश्य आपके कमरे में स्वच्छ हवा पहुंचाने के लिए 99.95% प्रदूषकों और 0.1 माइक्रोन जितना छोटा एलर्जेंस को पकड़ना है।

डायसन लिंक ऐप के साथ प्योर कूल लिंक ऑटो मोड में होने पर आपके कमरे की हवा की गुणवत्ता की लगातार रिपोर्ट करता है, साथ ही बेहतर फिल्टरेशन के लिए इसके प्रदर्शन को कस्टमाइज भी करता है। प्यूरीफायर पर एयर मल्टीप्लायर तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि आपके कमरे के हर कोने में स्वच्छ हवा पहुंचे। एक यूनिक डिजाइन के साथ डायसन प्योर कूल लिंक आपके कमरे की सुंदरता को भी बढ़ाता है।

यह प्रोडक्ट इस समय अमेजन पर 43 फीसदी छूट के साथ 24,900 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 1172 रुपये महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

BLUE STAR BS-AP490LAN

ब्लू स्टार प्यूरीफायर में माइक्रोब (BLUE STAR BS-AP490LAN) स्टरलाइज तकनीक से लैस है,जो 99.7% तक की दक्षता के साथ हानिकारक बैक्टीरिया, मोल्ड, पराग और धूल के कण को ​​​​समाप्त करने का वादा करती है। SensAir तकनीक के साथ यह प्यूरीफायर लगातार इनडोर वायु में प्रदूषकों के स्तर की निगरानी करता है।

फिर उसके हिसाब से इसकी गति और परफॉर्मेंस को एडजेस्ट कर देता है। यह पीएम 10 और पीएम 2.5 तक के महीन धूल कणों को पकड़ने के लिए EF तकनीक के साथ ट्रू HEPA फिल्टर का उपयोग करता है। गुड स्लीप मोड को नींद की क्वालिटी में बाधा डाले बिना स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है।

इसका डिजिटल पीएम 2.5 न्यूमेरिक इंडिकेटर आपको कमरे में हवा की गुणवत्ता से अवगत कराता है, जबकि real-time indoor odour 3-स्टेज एलईडी इंडिकेटर प्यूरीफायर के आसपास खराब गंध के स्तर को उजागर करता है। अभी यह प्रोडक्ट अमेजन पर 38 प्रतिशत छूट के साथ 12,379 रुपये में उपलब्ध है। इसे आप 583 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories