सिर्फ 14,000 रु देकर खरीद सकते हैं पावरफुल TVS Apache RTR 160 4V बाइक, जानें कितनी पड़ेगी मंथली EMI

24193

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) एक शानदार बाइक है। माइलेज के मामले में भी यह एक बेहतर बाइक है। राइडिंग कंडिशन के आधार पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी 40-45 km/लीटर का औसत माइलेज देती है। इसमें 160cc का इंजन है, जो काफी इफिशियंट और पावरफुल है। अगर आप टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इसे EMI के विकल्प पर भी खरीद सकते हैं। इससे आप एक बाद में ज्यादा खर्च करने से बच जाएंगे।

अगर इस बाइक को फाइनेंस कराने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। बाइक के लिए 1,22,103 रुपये लोन लेते हैं, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए प्रति माह ईएमआई के तौर पर आपको 3,909 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Realme ने भारत में लॉन्च किया Semi-Automatic Washing Machines, एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी से है लैस

TVS Apache RTR 160 4V के लिए मंथली ईएमआई और डाउन पेमेंट
TVS Apache RTR 160 4V में मंथली ईएमआई और डाउन पेमेंट की बात करें, तो अलग-अलग वैरियंट के लिए यह भिन्न है। आइए जानते हैं कितना पड़ेगा खर्च…

  • TVS Apache RTR 165 RP वैरियंट की कीमत 1,49,468 रुपये है। आपको डाउन पेमेंट के रूप में 16,608 रुपये की भुगतान करना पड़ेगा। ईएमआई की बात करें, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए 4,789 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
  • Front And Rear Disc With SmartXonnect वैरियंट की कीमत 1,24,840 रुपये है। आपको डाउन पेमेंट के रूप में 13,871 रुपये की भुगतान करना पड़ेगा। ईएमआई की बात करें, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए 4,007 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
  • Front And Rear Disc वैरियंट की कीमत 1,24,183 रुपये है। आपको डाउन पेमेंट के रूप में 13,798 रुपये की भुगतान करना पड़ेगा। ईएमआई की बात करें, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए 3,983 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
  • Front Disc, Rear Drum वैरियंट की कीमत 1,22,103 रुपये है। आपको डाउन पेमेंट के रूप में 13,567 रुपये की भुगतान करना पड़ेगा। ईएमआई की बात करें, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए 3,909 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
  • Special Edition वैरियंट की कीमत 1,28,220 रुपये है। आपको डाउन पेमेंट के रूप में 14,247 रुपये की भुगतान करना पड़ेगा। ईएमआई की बात करें, तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीनों के लिए 4,127 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ेंः सबसे छोटा और सबसे किफायती Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च, तब भी कीमत 8.95 लाख रुपये

TVS Apache RTR 160 4V के फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V 150cc प्रीमियम मोटरसाइकिल है। नई अपाचे आरटीआर 160 4वी में शानदार डिजाइन मिलता है। TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ एक तेज हेडलाइट और डुअल-टोन रंग के साथ मडगार्ड है। फ्यूल टैंक का डिजाइन मस्कुलर है और आक्रामक टैंक श्राउड बाइक के स्पोर्टी लुक में चार चांद लगाते हैं। बाइक में एक तेज और नुकीला इंजन बेली पैन भी है। बाइक के साइड प्रोफाइल में अपाचे ब्रांडिंग के साथ सिल्वर साइड पैनल है। बाइक के टेल सेक्शन में स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल और स्लीक एलईडी टेल लाइट मिलती है। Apache RTR 160 4V में रियर टायर हगर, डुअल-पोर्ट एग्जॉस्ट मफलर और अलॉय व्हील भी हैं।

TVS Apache RTR 160 4V 159.7cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर लेता है जो 8,000rpm पर 16.5bhp और 6,500rpm पर 14.8Nm का टार्क पैदा करता है। कार्बोरेटेड इंजन 16.2bhp और 14.8Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Apache RTR 160 4V अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक है। इंजन दमदार परफॉर्मेंस देता है और मोटरसाइकिल केवल 4.73 सेकंड में 0-60 km / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह बाइक 113km/h की टॉप स्पीड में सक्षम है। हाई-रेविंग इंजन एक लीनियर तरीके से पावर डिलीवर करता है। शहरी सवारी के लिए परफैक्ट है।

TVS Apache RTR 160 4V में लैप टाइमर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 0-60 टाइमर और टॉप स्पीड रिकॉर्डर जैसी खूबियां हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी डीआरएल, आक्रामक टैंक काउल, आरामदायक सीट, अलॉय व्हील के पहिये, इंजन काउल और एलईडी टेल लाइट शामिल हैं। TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 270 मिमी पेटल डिस्क अप फ्रंट और 200 मिमी डिस्क रियर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। मोटरसाइकिल में 12-लीटर का फ्यूल टैंक है और बाइक का कर्ब वेट 147kg है।

यह भी पढ़ेंः 1,000 रु से कम की EMI पर खरीदें ये Inverter Refrigerators, जानें फीचर्स

Web Stories