आधी कीमत में खरीदें Candes का यह Smart TV, जानें क्या है ऑफर

ऑफर के बाद Candes LED TV को केवल 7,439 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां तक की अन्य ऑफर के साथ इसे और भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

30348

किफायती रेंज में स्मार्ट टीवी (Smart tv) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर अच्छा मौका है। अभी Candes का LED TV ऑफर के तहत काफी कम कीमत में मिल रहा है। दरसअल, कंपनी का यह टीवी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर आधी कीमत पर सेल किया जा रहा है। Candes 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV को सामान्य तौर पर 15,990 रुपये में सेल किया जाता है, लेकिन ऑफर के बाद इस टीवी को केवल 7,439 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, अन्य ऑफर के साथ इसे और भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है। आइये, आपको आगे इस टीवी पर मिलने वाले सभी ऑफर्स की डिटेल जानकारी बताते हैं।

आधी कीमत पर ले आएं Candes LED TV

Candes 24 इंच LED TV की कीमत 15,990 रुपये है। इस डिवाइस पर कंपनी 53 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद यह डिवाइस केवल 7,439 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस टीवी को खरीदने के लिए SBI कार्ड से EMI का ऑप्शन चुनते हैं, तो कंपनी आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले कम से काम 2,000 रुपये का ट्रांजैक्शन करना होगा। वहीं अगर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart के Flipkart Axis Bank Card के जरिए इस टीवी को खरीदते हैं, तो इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही, Flipkart Pay Later फीचर का उपयोग करने पर यूजर्स को इंस्टेंट 100 रुपये का ऑफ मिल रहा है।

अगर EMI ऑप्शन की बात करें, तो आप इस टीवी को 258 रुपये महीने की किस्त पर घर ला सकते हैं। अगर आप इस डील का फायदा लेना चाहते हैं, तो जल्दी करें। क्योंकि यह डील जल्द खत्म हो सकती है, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर टीवी की कुछ यूनिट्स की शेष बाकी हैं।

यह भी पढ़ें: केवल 749 रुपये में ले आएं Redmi 10 स्मार्टफोन, जानें इस ऑफर की खासियत

Candes 24 इंच LED TV  के फीचर्स

Candes का यह टीवी बेजल लेस HD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले पर शानदार 1366 x 768 रिजॉल्यूशन और अल्ट्रा ब्राइट पैनल है, जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। साथ ही, यह टीवी क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन तकनीक से लैस है। शानदार ऑडियो अनुभव के लिए इसमें 20W के स्पीकर की पेशकश की गई है। इसकी साथ ही इस स्मार्ट टीवी में कुछ प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप भी मिल जाते हैं। कनेक्शन के लिए टीवी में मल्टी HDMIx2 और USB x2 केबल और Wi-Fi भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: OPPO ला रहा है 240W चार्जिंग से लैस मोबाइल, सिर्फ 9 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

Web Stories