Citroen C5 Aircross भारत में 7 अप्रैल को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस्ड फीचर्स

2573

फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen भारत में अपनी पहली एसयूवी C5 Aircross को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने मीडिया invite भेजना शुरू कर दिये हैं। भारत में 7 अप्रैल को इसे लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को लेकर बुकिंग्स पहले से ही खुल चुकी हैं। महज 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे कंपनी की La Maison डीलरशिप से प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 28 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इसमें तकरीबन 90 फीसदी तक लोकल कंपोनेंट्स को इस्तेमाल किया है जोकि इसकी खासियत भी है, इससे गाड़ी की कीमत कम रहने की उम्मीद है।

दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो Citroen C5 Aircross SUV में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 177 bhp की पावर और 400Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। एक लीटर में यह गाड़ी 18.6 किमी का माइलेज देगी। यानी माइलेज के लिहाज से यह गाड़ी बेहतर होगी।

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में Citroen C5 Aircross आपको पसंद आ सकती है, यह आपको ग्लोबल मॉडल की याद दिलाएगा. इसमें डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गये हैं। C5 Aircross में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कंपैटिबल है। इसके डैशबोर्ड में डुअल टोन फिनिश देखने को मिलती है।  इसके अलावा गाड़ी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पैनारोमिक सनरूफ और ड्राइवर सीट।

Citroen ने अभी हाल ही में अपने La Maison concept पर  बेस्ड अपना पहला शोरूम अहमदाबाद में खोला है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च से पहले मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरू में भी अपने ‘La Maison’ डीलरशिप की ओपनिंग करेगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी इस पहली एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर स्थित प्लांट से शुरु किया है।

Web Stories