बच्चों के लिए Smartphone पर बना सकते हैं अलग User Profile, बहुत आसान है तरीका

1840

इन दिनों बच्चे स्टडी (Study) के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर घर में एक ही PC है, तो आपको अपना पीसी भी बच्चों को साथ साझा करना ही पड़ता होगा। वैसे, बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के लिए ही नहीं, बल्कि गेम्स ( Games) और वीडियो (video) देखने के लिए भी बच्चे स्मार्टफोन मांगते ही होंगे।

ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप बच्चों के लिए डिवाइस में एक अलग यूजर प्रोफाइल (User Profile) बना लें, इससे दोनों ही अपनी वर्चुअल स्पेस में आराम से कार्य कर पाएंगे। इससे आपको भी परेशानी नहीं होगी और बच्चे भी आपकी फाइल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इससे गलती से डिलीट होने वाले डाटा के खतरे से भी बचे रहेंगे।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone)

अगर ऑनलाइन क्लासेज (online classes) के लिए बच्चों के साथ अपना स्मार्टफोन साझा करते हैं, तो यहां भी बच्चों के लिए एक अलग प्रोफाइल तैयार किया जा सकता है, जिसमें अलग होम स्क्रीन (Home screen), ऐप्स (Apps) और सेटिंग्स होंगे।

  • इसके लिए पहले बच्चों का गूगल अकाउंट (Google account) क्रिएट करना होगा, फिर आप फोन पर नया यूजर प्रोफाइल (User Profile) तैयार कर पाएंगे। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद आपको मल्टीपल यूजर या फिर यूजर वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
  • स्टॉक एंड्रॉयड (stock android)वाले फोन में यह आमतौर पर सिस्टम के अंदर एडवांस्ड वाले ऑप्शंस में होता है। हालांकि अलग-अलग फोन मैन्युफैक्चरर के हिसाब से यह थोड़ा अलग भी हो सकता है। अगर मल्टीपल यूजर्स का ऑप्शन डिसेबल है, तो उसे इनेबल कर लें।
  • इसके बाद add user पर जाना होगा, फिर यहां पर OK पर टैप करें। इसके बाद आपको यहां पर नए यूजर की तरह सेट-अप के लिए कहा जाएगा, बिल्कुल वैसे ही, जैसे नए फोन के समय करते हैं। इसके बाद इसे बच्चों की गूगल आइडी से साइन-अप कर लें।

Parental Control को इनेबल करें…

  • बच्चों के अकाउंट से लॉग इन करने के बाद Settings> Digital Wellbeing and Parental Control> Setup Parental Control> Next पर क्लिक करें। इसके बाद चाइल्ड या फिर टीन को सलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें और उसे पैरेंट के अकाउंट से साइन-इन करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर सुपरविजन से जुड़ी चीजों से सेटअप करना पड़ेगा। फिर आपको चाइल्ड अकाउंट को मैनेज करने के लिए अपने अकाउंट में भी Parental Control को सेटअप करना होगा। इसके बाद इसे अकाउंट के स्विच करें। इसके लिए नोटिफिकेशन पैनल में अकाउंट आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से गूगल फैमिली लिंक ऐप (Google family link app) को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद अपने अकाउंट पर टैप करने के बाद फिर पैरेंट पर क्लिक करें। अब चाइल्ट अकाउंट को सेटअप करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर ऑनलाइन एक्टिविटीज जैसे कि ब्राउजिंग हिस्ट्री, स्क्रीन टाइम, ऐप इंस्टॉलेशन आदि को मैनेज कर पाएंगे। इसके बाद जब भी बच्चों के हाथ में मोबाइल (Mobile) या पीसी (PC) दें, तो यूजर प्रोफाइल को स्विच करना न भूलें।
    इससे फायदा यह होगा कि एक ही मोबाइल या पीसी पर दोनों अलग-अलग प्रोफाइल से साथ अपनी-अपनी वर्चुअल स्पेस में काम कर पाएंगे। साथ ही, आपके लिए बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखना भी आसान हो जाएगा।

Web Stories