दूसरी ईमेल सर्विसेज से Gmail पर कर सकते हैं Data transfer, काम आएंगे ये टिप्स

2149

भले ही आज आप जीमेल (Gmail) ईमेल सर्विसेज का ज्यादा इस्तेमाल करते हों, लेकिन याहू मेल (Yahoo mail) और हॉटमेल (HotMail) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या भी कम नहीं है। आजकल ईमेल सर्विसेज के तौर पर जीमेल (Gmail) ज्यादा चलन में है, ऐसे में अगर आपके याहू मेल या हॉटमेल पर भी महत्वपूर्ण डाटा मौजूद हैं, तो उसे जीमेल पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं, दूसरी ईमेल सर्विसेज से जीमेल पर डाटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका…

ऐसे याहू मेल (Yahoo mail) का डाटा जीमेल (Gmail)पर करें ट्रांसफर
अगर अब आपने याहू मेल (Yahoo mail) का इस्तेमाल करना कम कर दिया है या फिर नहीं कर रहे हैं, तो इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद डाटा को जीमेल (Gmail) पर ट्रांसफर करना एक बेहतर आइडिया हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा…

  • सबसे पहले जीमेल अकाउंट ( Gmail account) को डेस्कटॉप पर ओपन कर लें। इसके बाद लॉगइन करना होगा। अगर आप डेस्कटॉप (Desktop) की बजाय फोन (Phone) से यह कार्य करना चाहते हैं, तो यहां भी ब्राउजर में जीमेल को ओपन करें।
  • लॉगइन करने के बाद जीमेल की सेटिंग्स में जाएं। यहां पर आपको अकाउंट ऐंड इंपोर्ट (Accounts and Import) टैब में जाना होगा। यह आपको सेटिंग्स पेज (Settings Page) के टॉप में ही मिलेगा।
  • अब याहू मेल (Yahoo mail) से ईमेल डाटा को इंपोर्ट करने के लिए इंपोर्ट मेल ऐंड कॉन्टैक्ट (Import mail and contacts) में जाएं। अगर यहां पर आप याहू से ईमेल डाटा को जीमेल पर ला रहे हैं, तो अपने याहू वाले ईमेल एड्रेस को दर्ज करना होगा। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे, तो जीमेल आपके याहू एड्रेस को सर्च करेगा और एक नया विंडो ओपन होगा, जहां आपको अपने याहू अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • साइन इन प्रॉसेस कंप्लीट होने के बाद डाटा ट्रांसफर (Data transfer) के लिए अनुमति देनी होगी। इसके बाद आपको एग्री (Agree) बटन पर क्लिक करने विंडो को बंद करना होगा। अब आप पहले वाले विंडो (Window) पर आ जाएं।
  • अब आपको यहां पर यह देखना होगा कि याहू मेल से जीमेल पर क्या-क्या इंपोर्ट करना चाहते हैं। फिर उसे सलेक्ट करना होगा। आपको बता दें कि आप याहू मेल से जीमेल पर कॉन्टैक्ट और ईमेल दोनों को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बाद स्टार्ट इंपोर्ट (Start import) पर टैप करें। इसके बाद याहू मेल से डाटा जीमेल पर इंपोर्ट हो जाएगा। आपको जीमेल इनबॉक्स में यह दिखने भी लगेगा।

हॉटमेल (HotMail) से जीमेल पर ऐसे करें डाटा ट्रांसफर
अगर आपको हॉटमेल पर महत्वपूर्ण डाटा मौजूद है, लेकिन अब इस ईमेल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो यहां से भी डाटा को जीमेल पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं क्या है इसका प्रॉसेस…

  • यहां पर भी आपको हॉटमेल से जीमेल पर डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले Gmail Settings > Accounts and Import > Import mail and contacts > पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर हॉटमेल ( HotMail) का ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा। अब आप अपने हॉट मेल अकाउंट को लॉगइन कर लें।
  • अब यहां पर एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी, जिसमें आपसे ईमेल डाटा को ट्रांसफर करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। अनुमति देने के बाद विंडो को बंद कर पहले वाले विंडो पर पहुंच जाएं। यहां पर भी आपको सलेक्ट करना होगा कि हॉटमेल से आप क्या-क्या जीमेल पर ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके बाद स्टार्ट इंपोर्ट (Start import) पर आपको क्लिक करना होगा। एक बार जब डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो ओके पर क्लिक करें। इस तरह आप याहू मेल और हॉल मेल में अपने महत्वपूर्ण डाटा को जीमेल पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

Web Stories