Garena Free Fire, AppLock सहित बैन हुए ये 54 चीनी ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

21419

भारत सरकार ने एक बार फिर देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले चीन से जुड़े 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा उनमें गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire), टेनसेंट का एक्सराइवर और नेटएज का ओनमोजी एरिना भी शामिल हैं। गरेना फ्रई फायर गेम ऐप भारत में भी काफी लोकप्रिय है। मई 2020 में चीन के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद से अब तक सरकार ने लगभग 300 ऐप्स चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। सरकार के आदेश के बाद Google Play स्टोर पर संबंधित ऐप्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

सरकार ने एक बयान में कहा है कि ये 54 ऐप्स कथित तौर पर महत्वपूर्ण अनुमतियां प्राप्त करते हैं और संवेदनशील यूजर्स डेटा एकत्र करते हैं। इन एकत्रित रीयल-टाइम डेटा का दुरुपयोग किया जा रहा है और शत्रुतापूर्ण देश में स्थित सर्वरों को प्रेषित किया जा रहा है। इसके अलावा, कई अन्य गंभीर चिंताएं भी हैं, क्योंकि इनमें से कुछ ऐप्स कैमरा/माइक के माध्यम से जासूसी और निगरानी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग गोवा में शुरू

फाइनल लोकेशन (जीपीएस) तक पहुंच सकते हैं और पहले से ब्लॉक ऐप्स की तरह ही दुर्भावनापूर्ण नेटवर्क गतिविधियां कर सकते हैं। ये ऐप्स कथित रूप से पूर्वाग्रही गतिविधियों में शामिल थे। ये देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए भी गंभीर खतरा है। गरेना का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर यकीनन सबसे लोकप्रिय ऐप है, जिसकी ऐप स्टोर पर 184,700 से अधिक और Google Play पर 105,501,450 से अधिक रेटिंग है।

ये रही बैन ऐप्स की पूरी लिस्ट

  • ऐपलॉक एप्लिकेशन का ताला
  • एपस सिक्योरिटी एचडी (पैड संस्करण)
  • एस्ट्राक्राफ्ट
  • बैडलैंडर्स
  • बारकोड स्कैनर – क्यूआर कोड स्कैन
  • ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा
  • ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी
  • कैमकार्ड फॉर SalesForce Ent
  • Conquer Online
  • Conquer Online- MMORPG गेम
  • क्यूटयू प्रो
  • क्यूटयू: मैच विद द वर्ल्ड
  • डुअल स्पेस – 32 बिट सपोर्ट
  • डुअल स्पेस – 64 बिट सपोर्ट
  • डुअल स्पेस लाइट – मल्टीपल अकाउंट और क्लोन ऐप
  • डुअल स्पेस प्रो – 32 बिट सपोर्ट
  • डुअल स्पेस प्रो – मल्टीपल अकाउंट्स और ऐप क्लोनर
  • डुअलस्पेस लाइट – 32 बिट सपोर्ट
  • इक्वलाइजर – बास बूस्टर और वॉल्यूम ईक्यू और वर्चुअलाइजर
  • इक्वलाइजर और बास बूस्टर – म्यूजिक वॉल्यूम EQ
  • इक्वलाइजर प्रो – वॉल्यूम बूस्टर और बास बूस्टर
  • EVE Echoes
  • Extraordinary Ones
  • FancyU – वीडियो चैट और मीटअप
  • FancyU प्रो- इंस्टैंट मीटअप विद वीडियो चैट
  • FunChat मीट पीपल अराउंड यू
  • गरेना फ्री फायर – इल्यूमिनेट
  • आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
  • लाइका कैम – सेल्फी कैमरा ऐप
  • लाइव वेदर और रडार – अलर्ट
  • मूनचैट: एंज्वाय वीडियो चैट
  • एमपी3 कटर – रिंगटोन निर्माता और ऑडियो कटर
  • म्यूजिक प्लेयर – इक्वलाइजर और एमपी3
  • म्यूजिक प्लेयर – एमपी3 प्लेयर
  • म्यूजिक प्लेयर – म्यूजिक, एमपी3 प्लेयर
  • म्यूजिक प्लस – एमपी3 प्लेयर
  • नाइस वीडियो Baidu
  • नोट्स – कलर नोटपैड, नोटबुक
  • ओंम्योजी एरीना
  • ओंम्योजी चेस
  • पैरेलल स्पेस लाइट 32 सपोर्ट
  • रियलयू लाइट -वीडियो लाइव!
  • RealU: गो लाइव , मेक फ्रेंड
  • Rise of Kingdoms: Lost Crusade
  • स्मॉलवर्ल्ड – एंज्वॉय ग्रुपचैट और वीडियो चैट
  • स्टिक फाइट: द गेम मोबाइल
  • Tencent Xriver
  • Twilight Pioneers
  • यूयू गेम बूस्टर
  • वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट
  • वीवा वीडियो एडिटर – स्नैक्स वीडियो मेकर विद म्यूजिक
  • वॉयस रिकॉर्डर और वॉयस चेंजर
  • वॉल्यूम बूस्टर – लाउड स्पीकर और साउंड बूस्टर
  • विंक: कनेक्ट नाउ

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Google और Apple को ऐप्स तक पहुंच को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ेंः स्मार्ट घरों के लिए बेस्ट हैं ये वाई-फाई Power Extension Boards, आवाज से कंट्रोल कर पाएंगे डिवाइस

Web Stories