Google का बड़ा सरप्राइज, Apple को चुनौती देने के लिए पेश की दमदार Pixel 7 सीरीज

26839

गूगल द्वारा आयोजित Google I/O 2022 एनुअल इवेंट के दौरान कंपनी ने Google Pixel 6a स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ-साथ Pixel 7 सीरीज के लॉन्च का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान एंड्राइड 13 के फीचर्स, उसमें किए गए कुछ बदलाव के साथ-साथ गूगल एप्स के बारे में भी जानकारी दी है। इवेंट में गूगल 7 सीरीज ने भी विशेष ध्यान खींचा है। बताया गया है कि, गूगल 7 सीरीज को एंड्राइड 13 के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि, नई पिक्सल 7 सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन पेश होंगे। वहीं, इस सीरीज में भी पिक्सल 6a की तरह बैक पैनल पर स्ट्रिप डिजाइन नजर आएगा। आइये, आपको नई पिक्सल 7 सीरीज से जुड़ी खास जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः Google Pixel 6a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, भारत में भी जल्द होगा पेश,जानें क्या है खास

कैसी होगी गूगल पिक्सल 7 सीरीज

जानकारी के लिए बता दें कि, गूगल के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि आने वाली सीरीज नए एंड्रॉयड 13 के साथ पेश की जाएगी। अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें नेक्स्ट जनरेशन Tensor प्रोसेसर दिया जाएगा। यानी कि यह फोन सभी फोन से दमदार परफॉरमेंस देने के काबिल होगा।  वहीं, इस फोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि, Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। अगर Pixel 7 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा।

अगर दोनों ही फोन के कैमरे की बात करें तो Pixel 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और  48MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलने की बात सामने आई है। वहीं Pixel 7 में डुअल कैमरा होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। साथ ही इन फोन्स के कुछ फीचर्स पिक्सल 6a से भी मिलते-जुलते हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः BSNL ने पेश किया Jio से भी सस्ता 1GB डाटा रिचार्ज प्लान, केवल 87 रुपये है कीमत

Google Pixel 6a के फीचर्स  

फोन में 6.1-इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने फोन में Tensor का चिपसेट उपयोग  किया है। बैटरी के मामले में इसमें 4300mAh की बैटरी मिलती है। जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12.2MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट लेंस मिल जाता है।

Web Stories