सिर्फ 39,999 रु में खरीदें यह Electric Scooter, फुल चार्ज में 100 km तक दौड़ती है

27818

गुजरात की ईवी स्टार्टअप ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Greta Electric Scooters) ने किफायती रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। आपको बता दें कि ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I (Greta Harper ZX Series-I) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में 41,999 रुपये, एक्स-शोरूम है। मगर कंपनी प्री-बुकिंग ऑफर के रूप में 2,000 रुपये की छूट दे रही है। इस प्रकार इसकी प्रभावी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। हालांकि यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि 41,999 रुपये के बेस प्राइस में कंपनी सिर्फ ई-स्कूटर (e-scooter) दे रही है। इसके साथ चार्जर और पसंद की बैटरी चुनने के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। ग्राहक की पसंद के आधार पर चार्जर की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक होगी। ग्राहक जिन बैटरियों का चयन कर सकते हैं, उसकी कीमत कुछ इस प्रकार हैः

Greta Electric Scooters छह कलर में उपलब्ध
ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I इलेक्ट्रिक स्कूटर (Greta Harper ZX Series-I electric scooter) छह कलर स्कीम में पेश किया जाएगा। ये हैं – मिडनाइट ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट। इसे ग्राहक द्वारा चुने गए लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ एक BLDC इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह प्रति चार्ज 100 km तक की रेंज ऑफर कर सकती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जैसे कि इको, सिटी और टर्बो। प्रत्येक मोड में विभिन्न राइडिंग रेंज की सुविधा है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड आदि मिलते हैं। इसके लिए प्री-बुकिंग अब भारत के सभी ग्रेटा एक्सपीरियंस स्टूडियो में खुली है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग क्रम के अनुसार 45-75 दिनों के भीतर ग्राहकों को ईवी डिलीवर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः फिर टेलीकॉम कंपनियां डालने वाली हैं जेब पर डाका, 10-12 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे Prepaid Plan, जानें डिटेल

Web Stories