3000 रुपये से कम में खरीदें Harissons के ये स्मार्ट लैपटॉप बैग्स, प्रीमियम क्वालिटी के साथ मिलेगा बेहतर स्पेस

8231

पिछले कुछ समय से देश में बैकपैक बैग्स की मांग तेजी से बढ़नी लगी है। अब हर किसी के पास आपको बैकपैक बैग्स मिल जायेंगे क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है। लेकिन जो लोग ज्यादा सफ़र करते हैं, टूर करते हैं और दिन भर बैग में लैपटॉप रखकर घूमते हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना  पड़ता है क्योंकि बैग में लैपटॉप रख कर घूमने से सारा वजन आपके कंधो पर आ जाता है जिसकी वजह से थकान बहुत ज्यादा होने लगती है साथ ही बॉडी में दर्द भी शुरू हो जाता है, लेकिन कुछ खास बैकबैक बैग्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे लैपटॉप का वजन आपकी बॉडी पर नहीं पड़ता और आप घंटों बैग को टांगे घूम सकते है। देश की प्रमुख बैग निर्माता कंपनी Harissons के पास कुछ खास स्मार्ट लैपटॉप बैग्स की रेंज उपलब्ध है जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको Harissons के कुछ अच्छे लैपटॉप बैग्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 3000 रुपये से भी कम है। बैग्स की दुनियां में Harissons काफी पॉपुलर ब्रांड भी हैं, यह एक इंडियन कंपनी है।

Harissons Dexter 18L विंटेज लैपटॉप बैग

अगर आप कुछ अलग स्टाइल वाला लैपटॉप बैग खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Harissons का Dexter 18L विंटेज लैपटॉप बैग खरीद सकते है। इस बैग का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, यह 18 लीटर के स्पेस से लैस है।  खास बात यह है कि इस विंटेज लैपटॉप बैग में एक्सटर्नल USB और AUX पोर्ट्स दिए गये हैं, यानी इस बैग के अंदर पावर बैंक अटैच्ड करके और बाहर दिए गये पोर्ट की मदद से आप अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट को भी कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं और साथ AUX पोर्ट की मदद से आप हेडफोन भी लगा कर म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। इस बैग का डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसकी पॉकेट्स और बकल्स के डिजाइन काफी आकर्षित लगते हैं। इस बैग में camo ग्रीन, ग्रे और मरून कलर ऑप्शन मिलते हैं।

बाहर से यह कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन अन्दर से इसमें काफी अच्छी जगह मिल जाती है। इसमें कई कम्पार्टमेंट दिए हैं, जहां आप अपने लैपटॉप के अलावा कई एक्सेसरीज को रख सकते हैं। इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है इस लैपटॉप में आप अपना 14 इंच का लैपटॉप रख सकते हैं। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे लैपटॉप का वजन आपके कंधो पर नहीं पड़ता और आप इसे लम्बे समय तक टांग कर घूम सकते हैं। Tour के दौरान भी यह बैग काफी अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस बैग की कीमत 1,749 रुपये है जिसे आप  कंपनी की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Harissons Concord 39L लैपटॉप बैग

Harissons का Concord 39L लैपटॉप बैग आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।  इस बैग में 39 लीटर का स्टोरेज मिलेगा जोकि काफी बड़ा है। लैपटॉप के अलावा आप इसमें अपने कपड़े भी रख सकते हैं। यह एक बेहद प्रीमियम बैग है जोकि आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इसमें कई कम्पार्टमेंट दिए हैं जहां आप लैपटॉप (Upto 15.6 inch) के साथ उसका चार्जर, माउस, टैब और अन्य एक्सेसरीज भी रख सकते हैं। इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है। इस बैग में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर शामिल है। इस बैग को आप ऑफिस के साथ ट्रेवल के दौरान भी यूज़ कर सकते हैं। इसका थोड़ा बड़ा है और यह बहुत अधिक कॉम्पैक्ट नहीं लगता। इसकी ज़िप प्रीमियम क्वालिटी की है। इस बैग का डिजाइन सिम्पल होने के बावजूद आपको पसंद आएगा। Harissons Concord 39L लैपटॉप बैग  कीमत 2499 रुपये है।आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Harissons Jaunty 14L लैपटॉप मैसेंजर बैग

अगर आप साइड बैग यानी मैसेंजर बैग की तलाश में हैं तो आप Harissons Jaunty 14L लैपटॉप मैसेंजर बैग के बारे में विचार कर सकते हैं। इस बैग में 15.6 का लैपटॉप आसानी से आ जाएगा। इस बैग में स्पेस काफी अच्छा है, इसमें 3 पॉकेट्स और 2 कम्पार्टमेंट दिए हैं, जहां आप इसमें लैपटॉप, चार्जेर, टैब, पावर बैंक, मोबाइल फ़ोन समेत कई सामान रख सकते हैं। इस बैग का डिजाइन काफी अच्छा है और यह आपके डेली यूज़ के लिए भी फिट साबित होगा। यह 14 लीटर स्टोरेज के साथ आता है। इस बैग का वजन सिर्फ 630 ग्राम हैइस बैग का मटिरियल अच्छी फाइन क्वालिटी का है। Harissons Jaunty 14L लैपटॉप मैसेंजर बैग कीमत 1,499 रुपये है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Web Stories