Hero और TVS को हुआ नुकसान, लेकिन Royal Enfield की बिक्री बढ़ी

18519

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों ने दिसंबर महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुछ कंपनियां अपने नतीजों से खुश हैं जबकि कुछ को निराशा हाथ लगी। इस रिपोर्ट में हम  रॉयल इनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर के बिक्री के आंकड़ों की बात कर रहे हैं। विस्तार से बात करें तो आयशर मोटर्स की इकाई रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर, 2021 में 7 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 73,739 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2020 की सामान अवधि में कंपनी ने 68,995 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री मामूली घटकर 65,187 यूनिट रह गई। दिसंबर, 2020 में यह 65,492 यूनिट रही थी। कंपनी का निर्यात 3,503 यूनिट से बढ़कर 8,552 यूनिट हो गया।

TVS मोटर की बिक्री में आई गिरावट

टीवीएस मोटर ने भी दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री के नतीजे जारी किये हैं जिसमें कंपनी को नुकसान हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री 8 फीसदी घट गई है, पिछले महीने में कंपनी ने कुल 2,50,933 वाहनों की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी समान अवधि में कुल 2,72,084 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले महीने कुल टू-व्हीलर की बिक्री 2,35,392 वाहनों की रही, जो दिसंबर 2020 में 2,58,239 यूनिट्स की थी, इसमें 9 फीसदी की गिरावट हुई। हाल ही में कंपनी ने अपना 125cc स्कूटर जुपिटर और रेडर 125 बाइक को लॉन्च किया है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R Vs TVS Apache RTR 160 4V, जानें कौन सी बाइक है दमदार

हीरो मोटोकॉर्प की भी बिक्री घटी

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर  कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री दिसंबर, 2021 महीने में 12 फीसदी घट गई, कंपनी ने इस दौरान कुल 3,94,773 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 4,47,335 वाहन बेचे थे। कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में उसकी बिक्री घटकर 3,74,485 यूनिट रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 4,25,033 यूनिट रही थी।

Web Stories