Hero Xtreme 160R Vs TVS Apache RTR 160 4V, जानें कौन सी बाइक है दमदार

18505

जब भी बात हाई-परफॉरमेंस बाइक्स की होती है तो सबसे पहले ख्याल बड़े इंजन वाली का ही आता है, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर ने काफी मुकाम हांसिल कर लिया है, अब छोटे इंजन भी बड़े इंजन जैसी पावर देने में सक्षम हैं। ये इंजन हल्के होने के साथ हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही इंजन वाली बाइक्स की तलाश में हैं तो दो खास बाइक्स के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं। यहां हम आपको  Hero Xtreme 160R Vs TVS Apache RTR 160 4V बाइक्स के बारे में बता रहे हैं आइये जानते हैं इन दोनों में क्या खास है और कौन सी बाइक ज्यादा अच्छी है।

Hero Xtreme 160R

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R भी अपनी पहचान बना चुकी है।  भारत में 160cc बाइक सेगमेंट में कंपनी की Xtreme 160R एक बेहद पॉपुलर बाइक है जोकि अपनी कीमत और डिजाइन की वजह से पसंद की जा रही है। जो लोग हीरो मोटोकॉर्प की हाई परफॉरमेंस स्पोर्टी बाइक की चाहत रखते हैं उनके लिए यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है। यह भी पढ़ें: नए साल में भी इन दो कारों का चलेगा जादू, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन की बात करें Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन (फ्यूल इंजेक्शन) लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक  0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है।

डायमेंशन की बात करें तो बाइक की लम्बाई 2029 mm, चौड़ाई 793mm, उंचाई 1052 mm, ग्राउंड क्लेरंस 167 mm और इसका वजन 139.5 किलोग्राम है। बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इसके फ्रंट में 276m डिस्क ब्रेक और इसके रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, इसमें 130mm ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है । यह बाइक सिंगल चैनल ABS से भी लैस है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.11 लाख रुपये से शुरू होती है।

TVS Apache RTR 160 4V

यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक्स है और इसका स्लीक डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी है। भरे ट्रैफिक से लेकर हाइवेपर इसकी परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इस बाइक में फीचर्स भी काफी बेहतर हैं।  यह भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रही है मारुति की Alto, यहां जानें कहां से खरीद सकते हैं

इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है।

सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। बाइक में बेहतर क्वालिटी मिलती है। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस काफी है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, डायमेंशन की बात करें तो बाइक की लम्बाई 2035 mm, चौड़ाई 790 mm, उंचाई 1050 mm, ग्राउंड क्लेरंस 180 mm और इसका वजन 146 किलोग्राम है।

बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं, इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में सिंगल चैनल सुपर-मोटो ABS की सुविधा मिलती है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

Web Stories