Hisense ने भारत में लॉन्च किए तीन शानदार QLED TV, जानें फीचर्स और कीमत

13649

Hisense ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट QLED टीवी की अपनी रेंज का विस्तार किया है। इस टीवी में क्वांटम डॉट तकनीक सपोर्ट वाला फुल एरे लोकल डिमिंग (full array local dimming) की सुविधा है। इस बिल्ट-इन तकनीक को लेकर दावा किया गया है कि यह पूरे स्क्रीन पर समान रूप से बैकलाइट को नियंत्रित करके ब्राइटर व्हाइट, डीप ब्लैक और एक बेहतर कंट्रास्ट अनुपात प्रदान करने में मदद करता है।

नई स्मार्ट QLED टीवी सीरीज में तीन अलग-अलग वैरियंट हैं, जिन्हें क्रमशः 55, 65 और 75 इंच आकार के साथ Hisense 55U6G, Hisense 65U6G, और Hisense 75U80G पेश किया गया है। नए QLED टीवी Android TV 10 पर चलते हैं और Dolby Atmos साउंड के साथ-साथ Dolby Vision डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।

भारत में Hisense QLED TV की कीमत

भारत में Hisense 55U6G टीवी की शुरुआती कीमत 59,990 रुपये है, जबकि Hisense 65U6G की कीमत 84,990 रुपये है। इसके अलावा, Hisense 75U80G की कीमत 3,99,990 रुपये है। Hisense 55U6G और Hisense 75U80G इस सप्ताह से देश के सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर Hisense 65U6G नवंबर की शुरुआत में उपलब्ध होगा।

Hisense 55U6G टीवी के फीचर्स

Hisense 55U6G टीवी में 55-इंच 4K UHD (3,840×2,160 पिक्सल) एलईडी-बैकलिट QLED डिस्प्ले है, जिसमें क्वांटम डॉट तकनीक के साथ ही फुल एरे लोकल डिमिंग भी है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डिकोडर के साथ-साथ Dolby Vision सपोर्ट भी है।

Hisense 55U6G में 24W ऑडियो आउटपुट है, जो Dolby Audio और Dolby Atmos तकनीक को सपोर्ट करता है। Hisense टीवी में क्वाड-कोर CPU है, जो Mali470MP GPU और 2GB RAM के साथ आता है। टीवी में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग को बढ़ाने के लिए एक समर्पित हाई-व्यू इंजन भी शामिल है। पुरानी तकनीकों का उपयोग करके रिकॉर्ड की गई सामग्री का समर्थन करने के लिए Hisense 55U6G में एक एडवांस तकनीक है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि सामान्य 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में अपग्रेड किया जाता है।

Hisense 55U6G भी Google असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए Google Play store को प्रीलोड किया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। इसमें ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी हैं।

Hisense 65U6G टीवी के फीचर्स

Hisense 55U6G की तरह ही Hisense 65U6G में 4K UHD (3,840×2,160 पिक्सल) एलईडी-बैकलिट QLED डिस्प्ले है, जिसमें क्वांटम डॉट तकनीक और फुल एरे लोकल डिमिंग है। हालांकि यह 65-इंच के आकार में आता है। डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के लिए भी सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा, टीवी में 24W ऑडियो आउटपुट है। यह क्वाड-कोर CPU पर चलता है और Mali470 GPU और 2GB RAM भी है। इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए हाई-व्यू इंजन दिया गया है।

Hisense 65U6G डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.0, साथ ही ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। टीवी में Google असिस्टेंट की सुविधा के साथ आपको Google Play का एक्सेस भी मिलता है।

Hisense 75U80G टीवी के फीचर्स

Hisense 75U80G टीवी 75-इंच 8K UHD (7,680×4,320 पिक्सल) QLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट शामिल है और यह क्वाड-कोर सीपीयू द्वारा संचालित होता है। इसके साथ माली जी52 एमसी2 जीपीयू और 5 जीबी रैम है।

इसमें 36W का ऑडियो आउटपुट भी है। 55- और 65-इंच मॉडल की तरह Hisense 75U80G में Google असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। इसमें ऐप्स और गेम डाउनलोड करने के लिए Google Play एक्सेस है। टीवी में ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.0 की सुविधा दी गई है।

Web Stories