ये हैं Hitachi के बेस्ट 1.5 Ton वाले 3-Star Split AC, जानें कीमत और खूबियां

6849

आजकल पूरे भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ चुका है, जिसके चलते लोगो के घरों में दिन-रात लगातार एसी चलते हैं। ऐसे वक़्त में लोग ऐसे प्रोडक्ट को ख़रीदने की सोचते हैं जो भरोसेमंद हो और इस भयंकर गर्मी में ज्यादा टेम्परेचर पर भी आपका घर या कमरें को ठंडा रखे। मार्किट में आपको कई सारे एसी के ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन लेते समय हमें कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए जैसे की एसी में अंदर किस मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, फीचर्स कौन से हैं और यह किस एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आता है। इसलिए हम आपके लिए Hitachi ब्रांड के कुछ बेहद उम्दा स्प्लिट एसी के मॉडल के बारें में बताने जा रहें हैं, जिनमें आपको ना सिर्फ एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे बल्कि यह आपको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ मिलेंगे।

Best Hitachi 1.5 Ton 3-Star Split AC

  1. Hitachi Model Number- RSNG318HDEAZ2
  2. Hitachi Model Number-RSD317HCEA
  3. Hitachi Model Number-RSD317HCEA

Hitachi 1.5 Ton Split AC (कीमत 35,650 रुपये)

Hitachi कंपनी अपने एसी के लिए जानी जाती है , तो अगर आपको इस कंपनी का स्प्लिट AC लेने का मन है तो आप इसका ‎RSNG318HDEAZ2 मॉडल देख सकते हैं। यह 1.5 टन का स्प्लिट एसी है,जो आपको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ मिलता है। यह आपको पॉलिएस्टर मटीरियल के साथ मिलेगा जो इसे लंबे समय तक चलाता है। इसके साथ-साथ यह इन्वेर्टर कंप्रेसर के साथ आता है जो बाहर का मौसम के हिसाब से टेम्परेचर सेट करता है। यह चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करता और आपकी बिजली की भी बचत करता है।

यह स्प्लिट एसी आपके मध्यम (111 sqft से 150 sqft ) साइज के कमरे के लिए बेस्ट फिट साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको इस एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल लगी हुई मिलती है जो आपको बेहतर कूलिंग और साथ ही काफी कम मेंटेनेंस भी मांगती हैं। इसके स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इस स्प्लिट एसी में आपको फ़िल्टर क्लीन इंडिकेटर, सुपरफाइन मेश फ़िल्टर, स्टेपलेस कंप्रेसर कंट्रोल, पेंटा सेंसर जो आपको 43 डिग्री की गर्मी में भी 100 प्रतिशत कूलिंग करके देता है और यह स्टेबलाइजर फ्री प्रोडक्ट है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 35,650 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल प्रोडक्ट, 10 साल कंप्रेसर और 5 साल पीसीबी पर वारंटी दे रही है।

Hitachi 1.5 Ton Split AC (कीमत 39,490 रुपये)

इस लिस्ट में आप Hitachi का मॉडल ‎RSD317HCEA भी देख सकते हैं। यह आपको 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ 3 स्टार एनर्जी रेटिंग की सुविधा के साथ मिलेगा। इसमें अलग इन्वेर्टर कंप्रेसर आपको इस भयंकर गर्मी में टेम्परेचर एडजस्ट करके ठंडी हवा देगा और इसके साथ ही यह मध्यम (111 से 150 sq Ft)साइज के कमरें के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। बेहतर कूलिंग और कम रख-रखाव इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल लगी हुई मिलती है।

इसके एडवांस्ड फीचर्स के बारें में बात करें तो आपको एंटी-बैक्टीरिया कोटिंग, डस्ट फ़िल्टर, एयर प्यूरीफ़ायर और डिह्यूमिडीफ़ायर भी इसमें मिल जाएंगे और यह चलते वक़्त आवाज़ भी नहीं करता । अगर आप किफ़ायती स्प्लिट एसी लेना चाहतें हैं तो Hitachi का यह मॉडल आपको पसंद आ सकता है। इसको आप ववाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 39,490 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल प्रोडक्ट, 10 साल कंप्रेसर और 5 साल कंडेंसर पर वारंटी ऑफर कर रही है।

Hitachi 1.5 Ton Split AC (कीमत 39,490 रुपये)

इस लिस्ट में तीसरा मॉडल ‎Hitachi (RSD317HCEA) आता है। यह 1.5 टन स्प्लिट एसी है जो आपके मध्यम साइज के रूम में परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। यह AC इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है जो हीट लोड के मुताबिक पॉवर एडजस्ट को करता है और आपको बिना रुके ठंडी हवा का माज़ा देता है। यह एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट है जो चलते वक़्त बिलकुल आवाज़ नहीं करता, जिससे आप रात या दिन में आराम से चैन की नींद सो सकते हैं।

Hitachi का यह स्प्लिट एसी आपको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ मिलता है जो आपके बिजली का खर्च कम रखता है और सालाना आपकी काफी बिजली के बिल की बचत करता है। इसके आलावा आपको कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती है जो आपको बेहतर कूलिंग देती है और इसकी ज़्यादा देखभाल भी करने की जरूरत नहीं पड़ती। बाकि hitachi के एसी की तरह इस मॉडल में भी आपको एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग, डस्ट फ़िल्टर, एयर प्यूरीफ़ायर और डिह्यूमिडीफ़ायर जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। आपको यह प्रोडक्ट वाइट कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 39,490 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल प्रोडक्ट,10 साल कंप्रेसर और 5 साल कंडेंसर पर वारंटी दे रही है।

Web Stories