Honda Activa 125 का प्रीमियम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

16734

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 (Activa 125) का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर के लुक्स में आपको थोड़ा नयापन देखने को मिलेगा साथ ही यह नए कलर ऑप्शन में भी आया है। भारतीय 2व्हीलर इंडस्ट्री में Activa125 ही वो पहला स्कूटर था जो BSVI इंजन में आया था इतना ही नहीं इसमें कई सारे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी शामिल किये गये थे। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास और नया है Activa 125 के प्रीमियम एडिशन में।

डुअल टोन कलर ऑप्शन

होंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन को 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन- पर्ल अमेजिंग व्हाइट के साथ मैट मैग्नीफिशेंट कॉपर मेटैलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया है। अब यह स्कूटर थोड़ा स्टाइलिश नज़र आता है। यह भी पढ़ें: Yamaha AEROX 155 मैक्सी स्कूटर आया अब नए कलर में, डिजाइन होगा ज्यादा स्पोर्टी

कीमत और फीचर्स

कीमत की बात करें होंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन के ड्रम अलॉय की कीमत 78,725 रुपए और डिस्क वैरिएंट की कीमत  82,280 रुपए है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो हैं। फीचर्स की बात करें एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन डुअल टोन बॉडी कलर के साथ आता है। प्रीमियम एडिशन में ब्लैक इंजन के साथ ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन दिए गए है। इसका एलईडी हेडलैंप काफी अच्छा नज़र आता है इसके ड्यूल टोन कलर को बढ़ाता है, यह स्कूटर बोल्ड है और पावरफुल है। नए एडिशन में स्टाइलिश टेल लैंप के साथ बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Honda H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन

इंजन की बात करें तो Activa 125 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं। इसमें कंपनी ने 5.3 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट ACG स्टार्टर मोटर है।

Web Stories