Honda H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

16592

इंडिया बाइक वीक 2021 में  होंडा मोटरसाकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। इस बाइक को भारत में आये हुए एक साल हो गया है। इसी बात का जश्न मनाते हुए कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एनिवर्सरी एडिशन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। आइयें जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

क्या खास है एनिवर्सरी एडिशन में

Honda H’ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में क्या खास है आइये जानते हैं।  यह बाइक दो कलर ऑप्शन में है। जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक कलर शामिल है। इस बाइक के एनिवर्सरी एडिशन में कोई खास बदलाव नहीं किये हैं। होंडा H’ness CB350 को कंपनी ने कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ उपलब्ध किया है। इस बाइक को होंडा के बिगवैंग डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।  होंडा हाइनेस सीबी350  का डिजाइन इसकी पहचान है, इसका क्लासिक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें रेट्रो बाइक डुअल टोन बॉडी पेंट, डुअल क्रोम फिनिश हॉर्न, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, क्रोम फिनिश फ्रंट व रियर मडगार्ड और क्रोम फिनिश साइलेंसर से लैस है। यह भी पढ़ें: महाबचत: Honda की कारों पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट

इंजन और पावर

बात करें इस बाइक के इंजन की तो इसमें  लगा है 348.36cc  का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन  20.8 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसमें इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। हाईनेस सीबी 350 में डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 46 हजार में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूब हो रही है बिक्री

कीमत

Honda H’ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन को दो कलर्स में उतारा गया है, जिसमें पर्ल ब्लैक और मैट गीन मैटेलिक कलर शामिल है। गुरुग्राम में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.03 लाख रुपये है। यह बाइक दो वैरिएंट- डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में बेची जाती है।

Web Stories