66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया Honor X30 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

17468

फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन की मांग अब तेज होने लगी है, Honor ने अपना नया स्मार्टफोन  X30 5G को लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आया है। इसके नया डिजाइन और कई अच्छे फीचर्स आपको मिलेंगे। इस नए फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि आधे घंटे में 81 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह 66W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कीमत 

बात कीमत की करें तो Honor X30 5G की कीमत 1499 युआन(17,190 रुपये के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन 24 दिसंबर से चीन में सेल किया जाएगा। Honor ने अभी तक इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे अन्य बाजारों में  पेश कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Noise ने लॉन्च किये बेहद सस्ते वायरलेस ईयरबड्स, 42 घंटे चलेगी बैटरी

स्पेसिफिकेशंस

Honor X30 5G में 6.81 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले 1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है और यह 6GB / 8GB रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम विस्तार भी प्रदान करता है। हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB के साथ है। इसमें ड्यूल सिम की सुविधा मिलती है। इसमें 66W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800 एmAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: Micromax IN 2b खरीदने पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो कंपनी के मैजिक यूआई 5.0  पर बेस्ड है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Web Stories