AADHAR की मदद से e -PAN के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, PAN Card की तरह ही है मान्य, जानें तरीका

अपने AADHAR के माध्यम से Instant e -PAN के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए विस्तृत आवेदन पत्र जमा जमा करने की जरूरत नहीं है।

28876

PAN (Permanent Account Number) कार्ड जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। PAN Card का प्रयोग आयकर का भुगतान, आयकर रिटर्न (ITR ) दाखिल करना, बैंक खाता या डीमैट खाता खोलना, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना आदि उद्देश्यों के लिए अनिवार्य है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो इन सभी उद्देश्यों के लिए Instant e -PAN का प्रयोग भी किया जा सकता है। PAN आवंटन प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से बजट 2020 में यह सुविधा शुरू की गई थी। अपने AADHAR के माध्यम से Instant e -PAN के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए विस्तृत आवेदन पत्र जमा जमा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी Instant e -PAN के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं।

इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Instant e -PAN प्राप्त करने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी…

  • आवेदक के पास एक वैध आधार नंबर होना चाहिए जो पहले कभी किसी अन्य पैन से लिंक नहीं किया गया हो।
  • आवेदक का आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
  • चूंकि आधार सुविधा के माध्यम से तत्काल पैन एक कागज रहित प्रक्रिया प्रदान करता है, इसलिए आवेदकों को कोई केवाईसी दस्तावेज जमा करने या अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदक के पास एक से अधिक पैन नहीं होना चाहिए। एक से अधिक वैध पैन रखने वाले आवेदकों को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 272बी(1) के तहत दंडित किया जाएगा।
    ये भी पढ़ें:कैसे करें Ration card के लिए ऑनलाइन अप्लाई, तरीका है बड़ा आसान

AADHAR का उपयोग करके Instant e -PAN के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आईटी विभाग के आधिकारिक ई-फाइलिंग होम पेज (www.incometax.gov.in/iec/foportal) पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘Quick Links’ सेक्शन के तहत ‘Instant e -PAN’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • Instant PAN रिक्वेस्ट वेबपेज पर ‘Get New PAN’ बटन पर क्लिक करें।
  • PAN आवंटन के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें। Confirm करने के लिए ‘I confirm that’ चेक बॉक्स चुनें और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त Aadhaar ओटीपी दर्ज करें और UIDAI के साथ अपने Aadhaar विवरण को मान्य करने के लिए ‘Validate Aadhaar OTP and Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • OTP validation page पर उल्लेखित नियम और शर्तों को टिक करके एक्सेप्ट करें और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार फिर OTP दर्ज करें और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में, यदि आपकी ईमेल आईडी मान्य नहीं है, तो ‘Validate email ID’ पर क्लिक करें और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • सत्यापन के लिए अपना आधार विवरण जमा करने के बाद आपको एक Acknowledgement number दिया जायेगा। अब अपना आधार नंबर दर्ज करके PAN आवंटन का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
    ये भी पढ़ें:इन सेविंग्स पर मिलेगी बेस्ट रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग भी

Instant e -PAN ऐसे करें डाउनलोड

  • Instant e -PAN डाउनलोड करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट (www.incometax.gov.in/iec/foportal) जायें।
  • ‘Instant PAN through Aadhaar’ लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Check Status of PAN’ लिंक करें।
  • इसके बाद दिए गए स्पेस में आधार नंबर सबमिट करें। फिर आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP सबमिट करें।
  • आवंटित है या नहीं, आवेदन स्टेटस की जांच करें।
  • PAN आवंटन सफल होने पर Download लिंक पर क्लिक करें। PAN आवंटन सफल होने पर10 मिनट के अंदर e -PAN का एक पीडीएफ फाइल लिंक जारी किया जायेगा।
    ये भी पढ़ें:कैसे बदलें EPF Nominee, बेहद आसान है ऑनलाइन तरीका

Web Stories