SBI Kisan Credit Card: ऐसे प्राप्त करें ऑनलाइन 4 लाख रुपये तक का लोन, वह भी कम ब्याज दर पर

20726

State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक) ने किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड (SBI Kisan Credit Card) लॉन्च किया है। इस योजना के तहत किसान 7 प्रतिशत प्रति वर्ष के कम ब्याज दर पर 3 से 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, किसान 3 लाख रुपये तक के लोन पर 2 प्रतिशत प्रति वर्ष की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई किसान क्रेडिट के जरिए मिलने वाले लोन का उपयोग कृषि उपकरण, बीज आदि के लिए किया जा सकता है।

जिन लोगों का पहले से ही भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है, वे किसान क्रेडिट कार्ड लोने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको बता दें कि SBI द्वारा लो ऑनलाइन दिया जा रहा है। अगर आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें इसका आसान तरीका।
यह भी पढ़ेंः इन सेविंग्स पर मिलेगी बेस्ट रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग भी

क्या है SBI Kisan Credit Card

जो किसान कृषि संबंधित कार्यों के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो उनके लिए एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। SBI किसान क्रेडिट कार्ड को किसानों द्वारा उर्वरक, बीज और कीटनाशकों सहित कृषि वस्तुओं की खरीद के लिए लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को साहूकारों से पैसा उधार लेने की जरूरत को समाप्त करना है, जो आमतौर पर मनमाने ढंग से ब्याज लेते हैं और उनका शोषण करते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

अब आप सोच रहे होंगे कि SBI Kisan Credit Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है, तो आपको बता दें कि कोई भी व्यक्तिगत किसान, संयुक्त किसान मालिक, किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार, बटाईदार आदि इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वयं सहायता समूह और किरायेदार किसानों सहित संयुक्त देयता समूह भी एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel DTH में कैसे बदलें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बेहद आसान है तरीका

इन डॉक्यूमेंट्स को पड़ेगी जरूरत

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड (SBI Kisan Credit Card) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर किसी सरकार द्वारा अप्रूव्ड अन्य फोटो आईडी का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) या कोई अन्य सरकार द्वारा अप्रूव्ड एड्रेस प्रूफ की जरूरत भी पड़ेगी।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का अकाउंट है, तो आप एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO App) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको YONO की कृषि वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट को सलेक्ट कर लें।
  • यहां पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू सेक्शन में जाना होगा, फिर आपको आवेदन के विकल्प को चुनना होगा।
  • वेबसाइट पर सभी आवश्यक फील्ड को भरने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें। इसके बाद उसे सबमिट कर दें। इस तरह आप SBI Kisan Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः जानें Reverse Camera पर क्या है लाइंस का मतलब और कैसे करें यूज

Web Stories