LIC Policy का स्टेटस चेक करना है बड़ा आसान, जानें ऑनलाइन कैसे करें

एलआईसी के ग्राहक पोर्टल के अनुसार, रजिस्टर्ड यूजर और नए यूजर दोनों को ही ऑनलाइन अपने पॉलिसी की स्थिति की जांच करने में सक्षम हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

29904

LIC Policy Status: अपने सुरक्षित भविष्य के लिए लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) की पॉलिसी लेते हैं। निवेश के विकल्प के साथ अचानक मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। बचत निवेश योजनाओं की सूची में भी भारतीय जीवन बीमा निगम का महत्वपूर्ण स्थान है। अगर आप भी LIC के पॉलिसीधारक हैं, तो अपनी पॉलिसी का समय पर स्टेटस चेक करना करना आवश्यक है। इसकी मदद से आप को प्रत्येक पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम भुगतान की तारीख का पता चलता है और आप महत्वपूर्ण तिथियां नहीं भूलते हैं। आज हम आपको ऑनलाइन तरीके से आपके पॉलिसी स्टेटस (LIC Policy Status) जानने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप अपनी पॉलिसी के प्रीमियम, बोनस आदि को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

LIC पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन ऐसे जानें

एलआईसी के ग्राहक पोर्टल के अनुसार, रजिस्टर्ड यूजर और नए यूजर दोनों को ही ऑनलाइन अपने पॉलिसी की स्थिति की जांच करने में सक्षम हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एलआईसी ग्राहक पोर्टल वेबपेज पर जाएं।
  • “New User” पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप नामांकन पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे।
  • इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें, प्रीमियम राशि, ईमेल आईडी और लिंग चुनें।
  • “I Agree” पर क्लिक करें और “Proceed” चुनें।
  • Yes पर क्लिक करके अपने विवरण (मोबाइल, ईमेल, आदि) की फिर से पुष्टि करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको अपने एलआईसी अकाउंट में साइन करने के लिए पासवर्ड सेट करना होगा।
  • लॉग इन पर क्लिक करें और अब अपना यूजर आईडी/ईमेल/मोबाइल, पासवर्ड और डीओबी दर्ज करें।
  • लॉगइन करने के बाद “All Policies” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन के दौरान एंटर किए गए पॉलिसी डिटेल को देखेंगे।
  • Installment Premium के तहत आपके पॉलिसी की स्थिति दिखाई जाएगी।
  • यदि पॉलिसी एक्टिव है तो यह “In Force” प्रदर्शित होगी और आपको अगली प्रीमियम देय तिथि भी दिखाई देगी।
  • आप पॉलिसी धारक के नाम पर क्लिक करके कवरेज, बिलिंग जानकारी, नामांकित व्यक्ति की जानकारी, गतिविधि इत्यादि जैसे अधिक विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।
    ये भी पढ़ें:घर बैठे करें SBI Account की KYC अपडेट, आसान है ऑनलाइन तरीका, जानें कैसे

रजिस्टर्ड यूजर ऑनलाइन पॉलिसी स्टेटस की जांच ऐसे करें

  • सबसे पहले एलआईसी ग्राहक पोर्टल वेबपेज पर जाएं।
  • इसके बाद “Registered User” पर क्लिक करें।
  • अपना यूजर आईडी/ ईमेल/ मोबाइल, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • लॉगइन करने के बाद “All Policies” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका पॉलिसी स्टेटस प्रदर्शित होगा, Installment Premium के तहत आपके पॉलिसी की स्थिति दिखाई जाएगी।
  • यदि पॉलिसी सक्रिय है, तो यहां पर आपको “In Force” प्रदर्शित होगी और आपको अगली प्रीमियम देय तिथि भी दिखाई देगी।
  • आप पॉलिसी धारक के नाम पर क्लिक करके कवरेज, बिलिंग जानकारी, नामांकित व्यक्ति की जानकारी, गतिविधि आदि जैसी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
    ये भी पढ़ें:AADHAR की मदद से e -PAN के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, PAN Card की तरह ही है मान्य, जानें तरीका

Customer Care की मदद से पॉलिसी स्टेटस की जांच ऐसे करें

  • MTNL या BSNL यूजर स्थानीय कॉल कर रहे हैं तो अपने फोन पर 1251 डायल करें।
  • MTNL या BSNL के आलावा अन्य लोकल यूजर अपने शहर के आईवीआरएस (IVRS) केंद्र का एसटीडी कोड डायल करें और उसके बाद 1251 डायल करें।
  • इस नंबर पर डायल करके आप अपनी एलआईसी प्रीमियम स्थिति, बोनस, ऋण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
    ये भी पढ़ें:अपने SBI Debit Card का Pin खुद करें जेनरेट, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

Web Stories