आपके Pf Account में कंपनी पैसा जमा करती भी है या नहीं, इन तरीकों से आसानी से कर सकते हैं चेक

2409

अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो पीएफ ( provident fund) भी कटता ही होगा। क्या आपने कभी चेक किया है कि कंपनी आपके provident fund Account में पैसा जमा करती भी है या नहीं। आपको बता दें कि provident fund के बैलेंस को चेक करना काफी आसान हो गया है। आप Employees Provident Fund Organisation की वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से चेक कर सकते हैं या फिर उमंग ऐप और मिस कॉल के जरिए भी इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे कर पाएंगे अपने pf balance को चेक…

उमंग ऐप (Umang App)
अगर आप सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फिर Umang App काफी उपयोगी है। सरकार ने यूनिफाइड ऐप को तौर पेश किया है। इसमें सरकार की लगभग सभी योजनाओं के बारे में जानकारी और लाभ मिलता है। इस ऐप के जरिए pf balance को चेक करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर (Google play store) या ऐपल के ऐप स्टोर (App store) से इसे डाउनलोड करना होगा।

आपको बता दें कि पीएफ अकाउंट (Pf Account) की जानकारी के लिए आपके पास पीएफ अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आप ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लें। स्मार्टफोन में ऐप को ओपन करने के बाद इसे अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) के जरिए लॉग-इन करें। इसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन लाइन वाले मैन्यू आइकन कर क्लिक करें। इसके बाद आपको सर्विस डाइरेक्टरी (service directory) पर टैप करना होगा। यहां आपको ईपीएफओ (EPFO) का विकल्प मिलेगा। इसके बाद स्क्रॉल करके आप व्यू पासबुक (view passbook) के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पीए अकाउंट (Pf Account) का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

ईपीएफओ (EPFO) वेब पोर्टल
ऐप के अलावा आप चाहें, तो ईपीएफओ (EPFO) के आधिकारिक वेब पोर्टल के जरिए भी अपने पीएफ बैलेंस (pf balance) को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के ओपन होने के बाद सर्विसेज (services) वाले सेक्शन में जाएं, जो आपको टॉप में ही मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर एंप्लायीज (for employees) सेक्शन में जाना होगा।

यहां आपको मेंबर पासबुक (member passbook) का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपना यूएएन नंबर (UAN number), पासवर्ड और पासवर्ड कैप्चा के साथ लॉग-इन करना होगा। अगर आपने पहले से साइन-अप नहीं किया है, तो पहले साइन-अप करना होगा। इसके बाद आपको पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक कर पाएंगे। यहां पर आपको अपने पीएफ अकाउंट (Pf Account) से जुड़ी हर डिटेल मिलेगी।

SMS से चेक करें Pf Balance
अगर आप इंटरनेट सेवी नहीं हैं और न ही आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप SMS के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट (Pf Account) की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक एसएमएस (SMS) भेजना होता है। आपको EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 नंबर पर SMS भेजना होगा। याद रहे इसके लिए आपका मोबाइल नंबर (Mobile number ) ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसके बाद ही पीएफ अकाउंट (Pf Account) की जानकारी एसएमएस के जरिए मिलेगी।

अगर आप चाहें, तो मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट (Pf Account)की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको ध्यान रहे हैं कि ये मिस्ड कॉल आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा। इसके लिए आपको 011-22901406 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपको कॉल या एसएमएस के जरिए पीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Web Stories