फोन का वॉल्यूम बटन हो गया है खराब, तो ट्राई करें ये ट्रिक्स

आपको बता दें कि हार्डवेयर वॉल्यूम बटन के बिना भी एंड्रॉयड फोन पर वॉल्यूम को कंट्रोल करने के कई तरीके मौजूद हैं। आप फोन की सेटिंग या फिर एक्सेसिबिलिटी मेन्यू के माध्यम से भी वॉल्यूम बटन को कंट्रोल कर सकते हैं या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका…

Highlights

  1. वॉल्यूम कीज खराब होने पर सिस्टम सेटिंग्स की ले सकते हैं मदद
  2. एंड्रॉयड फोन में एक्सेसिबिलिटी मेन्यू के जरिए भी कर सकते हैं वॉल्यूम को कंट्रोल
  3. Assistive Volume Button App की ले सकते हैं मदद
9782

क्या आपके एंड्रॉयड फोन (Android phone) का वॉल्यूम बटन काम करना बंद कर दिया है? आमतौर पर फिजिकल डैमेज या फिर सॉफ्टवेयर की समस्या की वजह से वॉल्यूम बटन काम करना बंद कर देता है। अगर आप तत्काल फोन को लेकर सर्विस सेंटर नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर कुछ तरीके अपनाकर भी फोन का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि हार्डवेयर वॉल्यूम बटन के बिना भी एंड्रॉयड फोन पर वॉल्यूम को कंट्रोल करने के कई तरीके मौजूद हैं। आप फोन की सेटिंग या फिर एक्सेसिबिलिटी मेन्यू के माध्यम से भी वॉल्यूम बटन को कंट्रोल कर सकते हैं या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका…

sound and vibration

सिस्टम सेटिंग्स का करें उपयोग

वॉल्यूम कीज के बिना वॉल्यूम बदलने का सबसे आसान तरीका सिस्टम सेटिंग्स के माध्यम से है। सभी एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में वॉल्यूम कंट्रोल की सुविधा होती है। वॉल्यूम कीज खराब होने पर इसे फॉलो करेंः

  • अपने एंड्रॉयड फोन (android phone) की सेटिंग्स को खोलें। इसके बाद साउंड ऐंड वाइब्रेशन सेक्शन (sound and vibration) में जाएं।
  • आपको यहां पर रिंग और नोटिफिकेशन, अलार्म और मीडिया वॉल्यूम के लिए स्लाइडर दिखाई देंगे।
  • स्लाइडर का उपयोग करके अपनी आवश्यकताओं के आधार पर वॉल्यूम को बढ़ा और घटा सकते हैं।
  • अगर आप चाहें, तो साउंड विजेट का उपयोग भी कर सकते हैं, क्योंकि हर बार वॉल्यूम बदलने के लिए सेटिंग्स में जाना थकाऊ हो सकता है।
  • साउंड विजेट के माध्यम से इन सेटिंग्स के लिए एक सीधा शार्टकट बना सकते हैं। अपनी होम स्क्रीन पर देर तक दबाएं और विजेट > सेटिंग्स> साउंड पर टैप करें। साउंड विजेट को अपनी होम स्क्रीन पर रहने दें। अब फोन के वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए इस पर भी टैप कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः Instagram पर दो अकाउंट को कैसे चलाएं एक साथ, तरीका है सिंपल
android phone accessibility menu

एक्सेसिबिलिटी मेन्यू के जरिए

एंड्रॉयड फोन में एक्सेसिबिलिटी मेन्यू के जरिए भी आपको गूगल असिस्टेंट, वॉल्यूम, पावर, ब्राइटनेस, लॉक व अन्य कंट्रोल के लिए शॉर्टकट मिलता है। यदि फोन का वॉल्यूम बटन टूट गया है या ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो एक्सेसिबिलिटी मेन्यू पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
  • एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में जाएं।
  • यहां पर एक्सेसिबिलिटी मेन्यू पर टैप करें, फिर इसे इनेबल करना होगा।
  • अब स्क्रीन के नीचे से दो अंगुलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  • यह वॉल्यूम डाउन और वॉल्यूम अप शॉर्टकट के साथ एक्सेसिबिलिटी मेन्यू को खोलेगा।
    अब एंड्रॉयड फोन पर वॉल्यूम बटन के बिना भी वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।
Assistive Volume Button

Assistive Volume Button ऐप की लें मदद

आप चाहें, तो वॉल्यूम बटन के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं। यह आपको ऑन-स्क्रीन वॉल्यूम बटन देते हैं, इसलिए आपको फिजिकल कीज पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

  • आप चाहें, तो गूगल प्ले स्टोर से असिस्टिव वाल्यूम बटन ऐप (Assistive Volume Button App) को डाउनलोड और इंस्टाल कर लें।
  • ऐप को ओपन करें और आवश्यक अनुमति दें।
  • एक बार जब सर्विस को इनेबल कर लेते हैं, तो आपको स्क्रीन पर दो फ्लोटिंग वॉल्यूम बटन मिलेंगे।
  • वॉल्यूम को बढ़ाने और घटाने के लिए इन बटनों का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आपके एंड्रॉयड फोन का वॉल्यूम बटन सॉफ्टवेयर समस्याओं के कारण काम नहीं कर रहा है, तो फोन को रीबूट करके इसे सेफ मोड में बूट करें। आप डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट भी कर सकते हैं। अगर यह अभी भी काम नहीं करता है, तो वॉल्यूम बटन को साफ करें। यदि वॉल्यूम बटन खराब गया है, तो फिर किसी अधिकृत सर्विस सेंटर के माध्यम से ठीक करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः पुराना एंड्रॉयड फोन भी चलेगा फास्ट, बस करना होगा ये काम

Web Stories