Android और IOS पर बैकग्राउंड में चला पाएंगे YouTube वीडियो, जानें ये तीन तरीके…

2713

म्यूजिक सुननी हो या फिर वीडियो देखना, लोग यूट्यूब (YouTube) को काफी पसंद करते हैं, लेकिन यहां दिक्कत है कि आप YouTube देखते समय कुछ और नहीं कर सकते, इसलिए गूगल (Google) ने पिछले साल YouTube Premium को पेश किया था, जिसकी मदद से बैकग्राउंड में भी यूट्यूब को चलाया जा सकता है। मगर यह प्रीमियम फीचर है, इसलिए आपको भुगतान करना होगा। पर आप चिंता न करें, कुछ ऐसे तरीके भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) पर बैकग्राउंड में YouTube वीडियो को चला पाएंगे…

YouTube पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
Google ने Android 8.0 Oreo के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (Picture-in-Picture Mode) की शुरुआत की थी। YouTube के साथ दूसरे ऐप्स को भी इस मोड में चलाने की अनुमति देता है यानी मोबाइल पर कोई अन्य कार्य करते हुए भी वीडियोज को देख पाएंगे। हालांकि Android पर इस मोड की कुछ सीमाएं भी हैं:

  • सबसे पहले आपका एंड्रॉयड डिवाइस Android 8 Oreo या फिर इसके ऊपर के वर्जन पर रन करना चाहिए।
  • आप वीडियो को PiP मोड नहीं चला पाएंगे, यदि लेबल म्यूजिक वीडियो है।

YouTube पर PiP मोड को ऐसे इनेबल करें

  • सेटिंग्स मैन्यू को ओपन करें, फिर Apps & Notifications को सलेक्ट करें।
  • फिर बॉटम में आपको एडवांस्ड का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर स्पेशल ऐप एक्सेस को सलेक्ट कर लें।
  • यहां पिक्चर-इन-पिक्चर में आप देख पाएंगे कि कौन से ऐप्स PiP को सपोर्ट करते हैं।
  • यहां पर YouTube पर टैप करने के बाद PiP मोड टॉगल को इनेबल कर दें।
    अब जब आप YouTube ऐप पर जाते हैं और वीडियो ओपन करते हैं, तो बस अपने फोन के होम बटन पर टैप कर वीडियो एक छोटी विंडो में दिखाई देने लगेगी। इसके बाद आप दूसरे ऐप्स पर भी जा सकते हैं। यदि आप इसे फिर से टैप करते हैं, तो वीडियो पूरी स्क्रीन पर आ जाएगा।

YouTube Premium के जरिए
अगर आप YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो फिर आप न सिर्फ यूट्यूब को बैकग्राउंड में प्ले कर पाएंगे, बल्कि पॉप-अप प्लेयर, YouTube म्यूजिक प्रीमियम और भी बहुत सारे दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ YouTube Originals का लाभ भी उठा पाएंगे। अगर आप चाहें, तो YouTube Premium का एक महीने का फ्री ट्राइल भी सकते हैं।

YouTube Premium की सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 129 रुपये प्रति माह से होती है, जिसमें आपको सभी फीचर्स मिलते हैं। अगर आप शेयर करना चाहते हैं, तो फिर फैमिली अकाउंट खरीद सकते हैं, जिसमें आप फैमिली के 5 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। Google ने एक स्टूडेंट्स अकाउंट भी जारी किया है, इसकी शुरुआत 79 प्रति माह से होती है, लेकिन इसके लिए एनुअल वैरिफिकेशन की जरूरत होगी।

ब्राउजर पर डेस्कटॉप साइट के जरिए
यदि आप सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, फिर इन स्टेप्स को फॉलो करें। आप बैकग्राउंड में भी यूट्यूब वीडियो को प्ले कर पाएंगेः
Android
यहां पर यूट्यूब को बैकग्राउंड में चलाने के लिए इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए मोजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) बेहतर हो सकता है। अपने स्मार्टफोन पर मोजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) ब्राउजर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

  • अब आप अपने Android फोन पर Google Chrome या फिर मोजिला फायरफाक्स ब्राउजर को ओपन करने के बाद youtube.com को ओपन करें।
  • आपको YouTube के मोबाइल वर्जन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अब ऊपर दायीं तरफ कोने पर तीन-डॉट वाले मैन्यू पर टैप करें और desktop site पर क्लिक करें।
  • अब desktop mode में आप जो भी वीडियो चाहते हैं उसे प्ले करें और अपने फोन पर होम बटन पर टैप करें।
    यह आपके ब्राउजर को मिनिमाइज कर देगा, लेकिन म्यूजिक बैकग्राउंड में चलती रहेगी।

iPhone
अगर आप आईफोन (iPhone) पर इस ट्रिक को आजमाना चाहते है, तो ऐप स्टोर से ओपेरा मिनी ब्राउजर (Opera mini browser) को इंस्टॉल करना होगा।

  • अब अपने आईफोन पर ओपेरा मिनी ब्राउजर (Opera mini browser) लॉन्च करें और youtube.com पर जाएं।
  • कोई भी वीडियो चलाएं और वीडियो को पूरी स्क्रीन पर चलाएं।
  • अब होम बटन पर टैप करें और कंट्रोल सेंटर से प्लेबैक को फिर से शुरू करें।
    आप इन तरीकों से YouTube video को एंड्रॉयड और आईफोन पर बैकग्राउंड में चला पाएंगे।

Web Stories