BSNL, Vi नंबर को Airtel में कैसे करें पोर्ट, ये सिंपल तरीका आएगा काम

अगर आप 5जी की कवरेज को देखते हुए अपना नंबर एयरटेल में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बड़ा आसान है। मगर इसके लिए एक खास प्रक्रिया का पालन करना होता है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने Jio, Vi या BSNL नंबर को Airtel में पोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं। नंबर पोर्ट कराने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

22974

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री (Indian telecom industry) की बात करें, तो इस समय चार बड़े खिलाड़ी Jio, Vi, BSNL और Airtel प्रमुख हैं। इस समय वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की 5G सर्विस शुरू नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जिओ की 5जी सर्विस 304 शहरों में शुरू हो चुकी है और एयरटेल की 5जी कवरेज अब तक 104 शहरों में मौजूद है। अगर आप 5जी की कवरेज को देखते हुए अपना नंबर एयरटेल में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बड़ा आसान है। मगर इसके लिए एक खास प्रक्रिया का पालन करना होता है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने Jio, Vi या BSNL नंबर को Airtel में पोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं। नंबर पोर्ट कराने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…

मोबाइल नंबर को Airtel में ऑनलाइन ऐसे करें पोर्ट

  • अगर अपने मोबाइल नंबर को एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एयरटेल को पोर्टिंग रिक्वेस्ट (porting request ) भेजना होगा। इसके बाद आपको एक यूपीसी (Unique Porting Code) मिलेगा। इसके लिए आपको अपने मौजूद फोन नंबर से PORT टाइप कर एक एसएमएस 1900 पर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको एसएमएस के माध्यम से एक कोड मिलेगा। आगे की प्रक्रिया के लिए इस कोड की आवश्यकता होगी।
  • फिर एयरटेल की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुनें। इसके अलावा, एक फॉर्म होगा जिसमें आपके व्यक्तिगत विवरण जैसे कि पता, ईमेल, फोन नंबर आदि भरने होंगे।
  • फॉर्म भरने के बाद Submit पर टैप करें।
  • पोर्ट रिक्वेस्ट ( port request) के बाद आपको एयरटेल के एक एग्जिक्यूटिव का कॉल आएगा जो आपको आपके नए एयरटेल सिम की डिलीवरी के बारे में सूचित करेगा।
  • आपको यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि जब एयरटेल (Airtel) का कार्यकारी एयरटेल सिम देने आएगा, तो आपको कुछ पहचान और पते का प्रमाण दिखाना होगा, जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल या कोई अन्य प्रमाण। इसके साथ यूपीसी कोड भी दिखाना होगा जो आपको पहले मिला था।
  • एक बार जब आपको सिम मिल जाता है, तो आपका मौजूदा नंबर 48 घंटों के भीतर सक्रिय हो जाएगा।
    ये भी पढ़ें:घर बैठे करें SBI Account की KYC अपडेट, आसान है ऑनलाइन तरीका, जानें कैसे
mobile number portability

मोबाइल नंबर को Airtel में ऑफलाइन ऐसे करें पोर्ट

अगर आप अपने मोबाइल नंबर को एयरटेल में ऑफलाइन पोर्ट करवाना चाहते हैं, तो इसका तरीका भी आसान है।

  • अगर आप अपने सिम को एयरटेल में ऑनलाइन पोर्ट नहीं करना चाहते हैं, तो इसे आप पारंपरिक तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने आप-पास के क्षेत्र में एयरटेल स्टोर (Airtel store ) का पता लगाना होगा।
  • आपको अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि ले जाना न भूलें। नंबर पोर्ट कराने के लिए आईडेंटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी।
  • ऑनलाइन की तरह आपको यहां पर भी UPC कोड जेनरेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने मौजूदा फोन नंबर से PORT लिखने बाद स्पेस देकर 1900 पर एसएमएस भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीसी कोड प्राप्त होगा।
  • ऑफलाइन एयरटेल स्टोर पर जाने के बाद वहां पर आपसे आपका वैकल्पिक मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ, यूपीसी कोड और साथ ही एक ओटीपी मांगेंगे।
  • एक बार जब आप इन सभी दस्तावेज औपचारिकताओं को पूरा कर लेते हैं, तो आपको प्रारंभिक रिचार्ज योजना के लिए भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद 48 घंटे के अंदर आपका सिम एयरटेल में पोर्ट कर दिया जाएगा।
    इस तरह आप अपने Jio, Vi या फिर BSNL के नंबर को आसानी से Airtel में पोर्ट कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः Reliance Jio में कराना है नंबर पोर्ट, तो फॉलो करें ये स्टेप

Web Stories