अपने Android Smartphone को कैसे करें फैक्ट्री रीसेट, जानें आसान तरीका

24130

पुराने फोन से नए स्मार्टफोन (smartphone) पर स्विच करना हमेशा एक मुश्किल मसला होता है। पुराने फोन से अपने डेटा को कॉपी करना, फिर उसे सेटअप करना और ऐप्स में लाग इन करना जैसी बहुत सारी प्रक्रियाएं होती हैं। यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज आफर या फिर बेचने का मन बना रहे हैं, तो फिर उस फोन में मौजूद डेटा को भी फॉर्मेट करना बहुत जरूरी है। कुछ यूजर्स अपने फोन को सिर्फ रिफ्रेश करने के लिए रीसेट करना चाहते हैं।

अगर आप इसके लिए फोन को रीसेट करते हैं, तो सभी सेटिंग्स डिफाल्ट रूप से बहाल हो जाएंगी, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि स्मार्टफोन में मौजूद सभी डेटा यानी की ऐप्स, फोटो, वीडियो, मैसेज आदि डिलीट हो जाएंगे। Android स्मार्टफोन को रीसेट करना बहुत आसान है। अधिकतर आधुनिक स्मार्टफोन (smartphone) को आसानी से रीसेट किया जा सकता है। अगर एंड्रॉयड (Android) फोन में मौजूद डेटा को डिलीट करना चाहते हैं, तो फिर आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Realme ने भारत में लॉन्च किया Semi-Automatic Washing Machines, एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी से है लैस

ध्यान रखें कि ये निर्देश Samsung और Google Pixel स्मार्टफोन पर आधारित हैं। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए स्मार्टफोन पर सेटिंग ऐप में बस reset या erase के विकल्प को खोजना होगा। यहां आप ध्यान रखें कि फोन को रीसेट या इरेज करने से पहले अपने डेटा का ऑनलाइन (क्लाउड) और ऑफलाइन बैकअप जरूर रख लें।

कैसे करें एंड्रॉयड फोन को Factory Reset

  • सेटिंग्स ऐप को ओपन करें, फिर सिस्टम पर टैप करें।
  • इसके बाद रीसेट के विकल्प को चुनें।
  • अब सूची के निचले भाग में आपको factory reset का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब डिलीट की जाने वाली डेटा से जुड़ी जानकारी पढ़ें, फिर Erase all data option पर टैप करें।
  • प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको अपना लॉक पैटर्न या फिर पिन या पासकोड दर्ज करना होगा।
  • स्क्रीन पर दिखाई गई चेतावनी की एक बार समीक्षा जरूर करें, फिर अपने फोन से डेटा को डिलीट करने के लिए Erase all data option विकल्प पर टैप करें।

    यह भी पढ़ेंः सबसे छोटा और सबसे किफायती Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च, तब भी कीमत 8.95 लाख रुपये

कैसे करें सैमसंग स्मार्टफोन को Factory Reset

  • सेटिंग ऐप को ओपन करें, फिर Accounts and backup को सलेक्ट करें। इसके बाद मैनेज अकाउंट पर जाएं।
  • फिर अपने सैमसंग अकाउंट को लॉगइन करें, फिर उसे डिलीट करें।
  • फिर मुख्य सेटिंग मेनू पर वापस जाएं, फिर जनरल मैनेजमेंट पर टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और रीसेट पर टैप करें।
  • फैक्टरी डेटा रीसेट पर टैप करें।
  • इरेज किए जाने वाले डेटा से जुड़ी जानकारी पढ़ें, फिर रीसेट बटन पर टैप करें।
  • प्रक्रिया को कंप्लीट करने के लिए अपना लॉक पैटर्न या फिर पिन या पासकोड दर्ज करें।
  • अब अपने स्मार्टफोन से डेटा को डिलीट करने के लिए डिलीट वाले विकल्प पर टैप करें।

    यह भी पढ़ेंः 1,000 रु से कम की EMI पर खरीदें ये Inverter Refrigerators, जानें फीचर्स

Web Stories