गलती से डिलीट कर दी Instagram फोटो? इस स्मार्ट तरीके से पाएं वापस

1767

वैसे तो फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) समेत कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स मौजूद हैं। हालांकि जितना लोकप्रिय इंस्टाग्राम (Instagram) है, उतना शायद ही कोई दूसरा एप हो। वैसे हर एप की अपनी-अपनी अलग खासियत होती है लेकिन इंस्टाग्राम के लोकप्रिय होने की एक वजह इस प्लैटफॉर्म के कंटेंट का इंटरेस्टिंग होना है। यहां आपको बड़े-बड़े सेलेब्स के लेटेस्ट फोटो, मस्ती के वीडियो, ट्रेडिंग मीम्स समेत और भी अलग-अलग तरह का कंटेंट मिलता है। देखा जाए तो इंस्टाग्राम एक स्ट्रेस बस्टर का काम करता है। बीते साल जुलाई में इंस्टाग्राम ने रील्स (Instagram Reels) नाम से एक नया फीचर एड कर दिया तो इसके बाद इंस्टा की लोकप्रियता और अधिक हो गई है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो हो सकता है कि कभी आपसे गलती से कोई फोटो, वीडियो या पोस्ट गलती से डिलीट हो गया हो। कोई ऐसा फोटो जिसे आप डिलीट नहीं करना चाहते थे या फिर ऐसा वीडियो डिलीट हो गया जिसे आप हमेशा अपने साथ रखना चाहते थे। ऐसे स्थिति में आप परेशान हो जाएंगे लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंस्टाग्राम पर एक फीचर आता है जिसके जरिए आप अपनी डिलीट तस्वीरों या कंटेंट को फिर से पा सकते हैं। हम अपनी खास रिपोर्ट में आपको इसी बारे में बता रहे हैं। चलिए आपको स्टेप्स में इस फीचर के बारे में बता देते हैं।

सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम एप खोलिए। इसके बाद सबसे नीचे दाईं ओर अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाइए। अब आपके सामने अपनी प्रोफाइल खुल गई। जहां आपके पोस्ट, तस्वीरें, वीडियो और आपके बारे में जानकारी डिस्प्ले होती है।

यहां आने के बाद आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर तीन लाइन्स (हैम बर्गर टाइप) वाले बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे। यहां आपको आर्काइव, इनसाइट और एक्टिविटी समेत कई सारे विकल्प मिलेंगे। आपको सबसे नीचे दिख रहे Setting वाले विकल्प पर टैप करना है।

जैसे ही आप सेटिंग पर टैप करेंगे तो आपके सामने फिर कई सारे विकल्प आएंगे। इनमें नॉटिफिकेशन, प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी समेत कई ऑप्शन होंगे जिनका अपना-अपना इस्तेमाल है। इनमें से आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल इन्फॉर्मेशन, क्लोज फ्रेंड और लैंग्वेज समेत करीब 15 विकल्प विकल्प आएंगे। इनमें से आपको सेकेंड लास्ट ऑप्शन रीसेंटली डिलीटेड (Recently Deleted) पर क्लिक करना है। बस अब आखिरी एक स्टेप।

recently delete in instagram
ये रहा स्टेप्स में तरीका

रीसेंटली डिलीटेड पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा। वहां प आपको वो सारी तस्वीरें, वीडियो, पोस्ट, रील्स समेत सारा कंटेंट दिखेगा जिसे आपने डिलीट किया था। इनमें से जिस भी फोटो या वीडियो को आप फिर से अपने प्रोफाइल पेज सेक्शन में लाना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Restore और Cancel नाम के दो विकल्प आएंगे। बस आप रीस्टोर बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपका काम हो जाएगा और आपका डिलीटेड कंटेंट आपके अकाउंट पर फिर से आ जाएगा।

ध्यान रहे- इंस्टाग्राम के रीसेंटली डिलीटेड फीचर में केवल 30 दिन पुराना कंटेट ही सेव रहता है। यानी कि अगर आपका कोई वीडियो या फोटो 30 दिन के अंदर डिलीट किया गया है तो ही आप उसे वापस पा सकते हैं। अगर यह समयसीमा बीत जाती है तो फिर आप उसे वापस रीस्टोर नहीं कर सकते। इसकी वजह ये है कि 30 दिन बीतने के साथ ही इंस्टाग्राम उस कंटेंट को आपके लिए फिजूल का मान लेता है और उसे अपने प्लैटफॉर्म से हमेशा के लिए हटा देता है।

Web Stories