BHIM UPI ऐप को मोबाइल पर कैसे करें सेटअप, जानें आसान तरीका

अगर अब तक आपने BHIM UPI का उपयोग नहीं किया है, तो आइए जानते हैं, इससे जुड़े स्टेप-बाय-स्टेप गाइड ताकि आपको इसकी मदद से पेमेंट करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो…

24534

देश यूपीआई (UPI) के जरिए ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ा है। भीम (BHIM) यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर काम करता है। इसकी मदद से यूजर्स रियल टाइम में क्यूआर कोड (QR code) स्कैन कर पैसे भेज सकते हैं। आप 24/7 आधार पर साल के 365 दिन पैसे भेज/प्राप्त कर सकते हैं। यहां तक कि बैंक की छुट्टियों के दौरान भी इसे एक्सेस किया जा सकता है। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया है। यह बैंकों द्वारा दी जाने वाली सभी यूपीआई-आधारित सेवाओं के लिए एग्रीगेटर के रूप में कार्य करता है। अगर अब तक आपने BHIM UPI का उपयोग नहीं किया है, तो आइए जानते हैं, इससे जुड़े स्टेप-बाय-स्टेप गाइड ताकि आप भी डिजिटल पेमेंट कर सकें…

BHIM UPI ऐप को करें डाउनलोड

  • सबसे पहले भीम यूपीआई मोबाइल ऐप (BHIM mobile) को अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर डाउनलोड कर लें। यह ऐप एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल यूजर के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
  • एक बार जब ऐप इंस्टॉल हो जाता है, तो फिर इसे आपको सेटअप करना होगा। इसके बाद ही आप डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

कैसे करें BHIM UPI को सेटअप

  • BHIM UPI ऐप पर अपना प्रोफाइल सेट करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर बैंक खाते (bank account) से जुड़े अपने फोन नंबर को सत्यापित करें। अब सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने का इंतजार करें।
  • एक बार सत्यापन हो जाने के बाद चार अंकों का पासकोड (four digit passcode) सेट करें।
  • अब ड्रॉपबॉक्स से अपना बैंक चुनें और ऐप आपके फोन नंबर का उपयोग करके ऑटोमैटिक रूप से आपका डिटेल दिखाएगा।
  • अब अपने प्राथमिक बैंक अकाउंट का चयन करें, जिसे आप अपने सभी लेनदेन के लिए उपयोग करना चाहते हैं।

कैसे करें BHIM UPI से पेमेंट

  • एक बार जब आपका अकाउंट सेटअप हो जाता है, तो फिर उपलब्ध विकल्प को टैप करके send/ request या scan/pay कर सकते हैं। ध्यान दें कि यदि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं, तो यह तभी संभव हो सकता है जब प्राप्तकर्ता का फोन नंबर सत्यापित हो।
  • लेन-देन शुरू करने के लिए उनका फोन नंबर या यूपीआई आईडी (UPI id ) या बैंक डिटेल (bank details ) टाइप करें और ट्रांसफर की जाने वाली राशि जोड़ें।
  • ऐप आपको अपना एमपिन (MPIN) या चार या छह अंकों का कोड दर्ज करने के लिए कहेगा, जो लेनदेन को प्रमाणित करता है और आपका पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसी तरह आप किसी से उनके फोन नंबर का उपयोग करके पैसे का अनुरोध भी कर सकते हैं। अगर आप क्यूआर कोड (QR code) के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपको टू डायमेंशनल ब्लैक एंड व्हाइट बारकोड को स्कैन करके पेमेंट करना होगा।
    यह भी पढ़ेंः Online Scam में फंसने पर यहां करें शिकायत, जानें तरीका

Web Stories