Android डिवाइस पर कैसे करें Split Screen फीचर का उपयोग, जानें इसका तरीका

सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल ने एक स्प्लिट स्क्रीन (Split Screen) फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर इसका उपयोग कर दो काम एक साथ कर सकते हैं। इस स्प्लिट स्क्रीन फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड 7 Nougat के ऊपर के सभी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

30215

अगर आप एंड्रॉयड (Android) डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आपको एक खास फीचर के बारे में पता न हो। आज हम आपको उसी खास फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहां हम बात कर रहे हैं Split Screen Feature की, जो एंड्रॉयड डिवाइस पर दिया जाता है। बता दें कि सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल ने एक स्प्लिट स्क्रीन (Split Screen) फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर इसका उपयोग कर दो काम एक साथ कर सकते हैं। इस स्प्लिट स्क्रीन फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड 7 Nougat के ऊपर के सभी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। नाम से ही आप समझ रहे होंगे कि इसमें स्प्लिट स्क्रीन होने के चलते ग्राहक दो एप्लीकेशन का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फीचर की खास बात यह भी है कि इसकी मदद से आप मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते हैं, उदाहरण के लिए देखें, तो आप एक एप्लीकेशन पर यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और दूसरी स्क्रीन पर नोट बना सकते हैं। मौजूदा तेज दौर में ये फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। तो आइये, आपको इस लेख के माध्यम से स्प्लिट स्क्रीन फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

स्प्लिट स्क्रीन फीचर को इस्तेमाल करने से पहले इन बातों पर करें गौर

जानकारी के लिए बता दें कि स्प्लिट स्क्रीन फीचर एंड्रॉयड डिवाइस पर मिलने वाला एक बेहतरीन फीचर है, लेकिन इस फीचर के इस्तेमाल के दौरान आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है, क्योंकि इस फीचर के दौरान दो एप्लीकेशन एक साथ इस्तेमाल की जाती हैं। जिसके चलते बैटरी की खपत बढ़ जाती है। इसके साथ ही यह फीचर कुछ एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध नहीं है, ऐसा होने पर आप थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा। बता दें कि एंड्रॉयड डिवाइस पर मौजूद सभी एप्लीकेशन मल्टी स्क्रीन फीचर सपोर्ट नहीं करती, अगर आप ऐसी एप्लीकेशंस पर जबरदस्ती स्प्लिट स्क्रीन का प्रयोग करेंगे, तो एप्लीकेशन की परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप स्प्लिट स्क्रीन फीचर का इस्तेमाल करें, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

यह भी पढ़ें: Hyundai ने चुपचाप भारत में लॉन्च की Aura SX CNG वैरियंट, कीमत है इतनी

Samsung Smartphone पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले रीसेंट ऐप्स मेन्यू पर जाकर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  • स्प्लिट-स्क्रीन पर आप जो ऐप चाहते हैं, उसका चयन करें। फिर उस पर लॉन्ग-प्रेस करें।
  • फिर ऐप्स मेन्यू में एक और ऐप का चयन करें। इसके बाद आपको डिस्प्ले पर स्प्लिट-स्क्रीन नजर आने लगेगी।

OnePlus स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • रीसेंट ऐप्स मेनू पर जाकर सबसे पहले आपको ऐप का चयन करना है।
  • ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • मेन्यू में स्प्लिट स्क्रीन का चयन करें।
  • जिसके बाद एक और ऐप का चयन करें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में रखना चाहते हैं।

इस दौरान आप ऐप्स के साइज को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। आपको केवल डिस्प्ले पर मौजूद ऐप पर जाकर एडजस्ट करना होगा। आप जैसा साइज रखना चाहे वैसा रख सकते हैं। यहां अगर आप स्प्लिट स्क्रीन को बंद करना चाहें, तो ब्लैक बार को चुन कर उसे खींच कर वापस सामान्य डिस्प्ले इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oppo स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • रीसेंट ऐप्स सेक्शन पर जाकर आपको ऐप का चयन करना है।
  • ऐप के नाम के ठीक बगल में डबल डॉट आइकन पर टैप करें।
  • पॉप-अप मेन्यू में स्प्लिट स्क्रीन का चयन करें।
  • एक और ऐप का चयन करें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में देखने चाहते हैं।

Realme स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • रीसेंट ऐप्स सेक्शन पर जाकर आपको ऐप का चयन करना है।
  • ऐप के नाम के ठीक आगे डबल-डॉट आइकन पर टैप करें।
  • जिसके बाद स्प्लिट स्क्रीन को चुनें।
  • इसके बाद आप स्प्लिट स्क्रीन के लिए दूसरी ऐप चुने।

Xiaomi स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • रीसेंट ऐप्स मेनू पर जाकर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  • ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • अब स्प्लिट स्क्रीन को चुने।
  • फिर मेनू से कोई अन्य ऐप चुनकर  स्प्लिट करें।

बता दें कि स्प्लिट स्क्रीन बटन के ठीक नीचे एक फ्लोटिंग विंडो का ऑप्शन भी दिया जाता है। जिसे आप भी देख सकते हैं। जैसा कि नाम से साफ हो जाता है, यह एक ऐप को फ्लोटिंग विंडो में बदल देता है। जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार विंडो का साइज बदल सकते हैं और उसी समय अन्य ऐप्स का उपयोग भी कर सकते हैं।

Vivo स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • रीसेंट ऐप्स मेनू खोलने के लिए नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  • ऐप आइकन पर टैप करें।
  • पॉप-अप मेनू में स्प्लिट-स्क्रीन को चुनें।
  • जिसके बाद दूसरा ऐप चुनें, जिसे आप स्प्लिट-स्क्रीन में देखना चाहते हैं।

वीवो के फोंस में आप स्क्रीन पर एक साथ तीन अंगुलियों को नीचे करते हुए स्वाइप कर स्प्लिट स्क्रीन को पल भर में टॉगल भी कर सकते हैं। जब एक प्राइमरी ऐप का साइज छोटा हो जाता है, तो आप अपनी पसंद का दूसरा ऐप खोल सकते हैं।

Moto स्मार्टफोन पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग कैसे करें

  • पहला रीसेंट ऐप खोलें जिसे आप स्प्लिट-स्क्रीन मोड में उपयोग करना चाहते हैं।
  • होम स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर खींचें, होल्ड करें और फिर छोड़ दें।
  • आप मौजूदा ऐप लिस्ट को देख पाएंगे। ऐप के आइकन पर टैप करें और स्क्रीन के ऊपर आपको मेनू दिखाई देने लगेगा।
  • स्प्लिट स्क्रीन ऑप्शन को चुनें और इसके साथ ही दूसरा ऐप चुनें।

बताई गई प्रक्रिया से आप इन सभी कंपनियों के डिवाइस पर स्प्लिट स्क्रीन का आसानी से उपयोग कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: ये हैं हाई स्पीड और ज्यादा माइलेज वाले प्रीमियम Electric Scooter, फुल चार्ज में 300km से ज्यादा चलते हैं

Web Stories