हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक से चलने वाली यूनिक Renault Scenic Vision Concept से उठा पर्दा, 800 km तक रेंज

27464

Renault Scenic Vision Concept: इलेक्ट्रिक कार के बाद अब हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली गाड़ियों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। रेनॉल्ट सीनिक विजन कॉन्सेप्ट हाइब्रिड सिस्टम (hybrid system) से लैस है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल रेंज एक्सटेंडर की सुविधा है। रेनॉल्ट ने ChangeNOW 2022 इवेंट में सीनिक विजन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। यह हाइड्रोजन पर चलने वाली कंपनी की नई एसयूवी की झलक है, जिसे आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है।

H2-Tech कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के साथ चार्जिंग में लगने वाले वक्त को काफी कम कर देता है। इस हाइब्रिड सिस्टम में 40 kWh बैटरी पैक, 215 hp की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर है। इसे सामने की तरफ लगाया गया है, जबकि 21 hp का हाइड्रोजन ईंधन सेल इसमें रेंज एक्सटेंडर के रूप में कार्य करता है।
यह भी पढ़ेंः कंफर्म, दूसरी छमाही में लॉन्च होगी नई Hyundai Tucson, जानें इसकी खूबियां

800 km तक हो सकती है रेंज
रेनॉल्ट का कहना है कि सीनिक विजन (Scenic Vision) में नियमित बीईवी (BEV) की तुलना में 75 प्रतिशत छोटा कार्बन फुटप्रिंट है। फ्रांसीसी निर्माता का मानना है कि 2030 या फिर उसके बाद हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशनों में विस्तार हो सकता है। इसकी रेंज 800 km तक होने की उम्मीद है। एक्सपेरिमेंटल प्लेटफॉर्म के आधार पर रेनॉल्ट सीनिक विजन कॉन्सेप्ट में 4,490 मिमी की लंबाई, 1,900 मिमी की चौड़ाई और 2,835 मिमी की व्हीलबेस लंबाई के साथ 1,590 मिमी की ऊंचाई है। इसका वजन 1,700 किलोग्राम बताया गया है।

Renault Scenic Vision Concept का बाहरी हिस्सा मस्कुलर डिजाइन के साथ आता है। इसमें सामने की तरफ चार-बीम एलईडी हेडलैम्प, तेज दिखने वाली एलईडी लाइटिंग और 21-इंच व्हील के साथ आता है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें, तो एल्युमिनेटेड रेनॉल्ट ग्रिल, फ्रेमलेस सुसाइड डोर, फॉरवर्ड डिपिंग बोनट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, पतला बुमेरांग के आकार का एलईडी टेल लैंप, रियर स्पॉइलर आदि हैं।

आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट को 90 प्रतिशत प्रोडेक्शन-रेडी कहा जाता है। बाहरी हिस्से को थोड़ा टोंड किया जा सकता है। केबिन में फ्लोटिंग सीटें, आयताकार आकार की स्क्रीन, योक स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइट आदि हैं। रेनॉल्ट सीनिक विजन कॉन्सेप्ट में सीट अपहोल्स्ट्री के लिए कम कार्बन पॉलिएस्टर के साथ 70 प्रतिशत से अधिक रीसायकल मैटीरियल का उपयोग किया गया है। इसमें एक यूनिक सुरक्षा कोच है, जो स्वास्थ्य पर नजर रखता है।
यह भी पढ़ेंः हुंडई कर रही है नई Mini SUV पर काम, कीमत 5 लाख से शुरू होने की उम्मीद, जानें डिटेल्स

Web Stories