Hyundai ने चुपचाप भारत में लॉन्च की Aura SX CNG वैरियंट, कीमत है इतनी

Hyundai Aura SX CNG वैरियंट की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर पेट्रोल वैरियंट से इसकी कीमत की तुलना करें, तो यह CNG वैरिएंट की तुलना में 95,000 रुपये से अधिक है।

30127

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने चुपचाप ऑरा एसएक्स सीएनजी वैरियंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Aura SX CNG वैरियंट की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर पेट्रोल वैरियंट से इसकी कीमत की तुलना करें, तो यह CNG वैरिएंट की तुलना में 95,000 रुपये से अधिक है। इंजन की बात करें, तो नया SX CNG 1.2-लीटर इंजन पर चलता है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है।

इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरे वैरियंट की बात करें, तो Hyundai Aura 83 PS/114 Nm 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 100 PS/172 Nm टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी की सुविधा है, वहीं टर्बो इंजन को केवल एमटी विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ेंः आपके परिवार के लिए सबसे सेफ हैं ये Made-in-India Cars, देखें सेफ-अनसेफ कार की पूरी लिस्ट

Hyundai Aura SX CNG के फीचर्स
Hyundai Aura CNG में आपको कई फीचर्स मिलती हैं। ऑरा एसएक्स सीएनजी एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, वॉयस रिकॉग्निशन, क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल, एमआईडी के साथ 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट की आदि से लैस है। स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ इसमें आपको 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। नए वैरियंट के अलावा, हुंडई ऑरा पहले से ही एस सीएनजी वैरियंट (S CNG variant) में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर और टाटा टिगोर के बाद हुंडई ऑरा उन तीन सेडान में से एक है, जिसे वैकल्पिक के रूप में सीएनजी किट (CNG kit ) मिलती है। Hyundai Aura अप्रैल और मई 2022 में ब्रांड की इंडिया लाइन-अप में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक थी। Hyundai Aura SX CNG भारतीय बाजार में Tata Tigor CNG XZ Plus को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ेंः क्रैश टेस्ट में ‘क्रैश’ हुई Kia Carens, मिली सिर्फ 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Web Stories