स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपये

27654

Hyundai Motor India ने भारतीय बाजार में नया Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। इसे दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। एक कॉर्पोरेट एडिशन 1.2L Kappa Petrol MT और दूसरा AMT। इसकी कीमत क्रमशः 6.29 लाख रुपये और 6.98 लाख रुपये है। नए ग्रैंड आई10 निओस कॉरपोरेट एडिशन (Grand i10 Nios Corporate Edition) स्पोर्टी और हाई-टेक अपील के साथ आता है, जो युवाओं को पसंद आ सकती है।

ग्रैंड आई10 निओस कॉरपोरेट एडिशन की शुरुआत पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशन (Sales, Marketing & Service) तरुण गर्ग ने कहा कि हमें स्पोर्टी और हाई-टेक फोकस्ड ग्रैंड आई10 एनआईओएस कॉरपोरेट एडिशन पेश करने की खुशी है। यह नए जमाने के खरीदारों को आकर्षित करेगा। हमें यकीन है कि कॉर्पोरेट एडिशन स्पोर्टी, फीचर लोडेड और कुशल हैचबैक की तलाश करने वाले ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ न्यूक्लियर बम ही उड़ा पाएगी 2022 Scorpio-N को, जानें क्यों आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी

Grand i10 Nios Corporate Edition के फीचर्स
नई Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन 5MT/AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ मैग्ना ट्रिम पर आधारित है। स्टाइल अपग्रेड के मामले में नई हैचबैक में नए 15-इंच गन मेटल स्टाइल व्हील, रूफ रेल, रियर क्रोम गार्निश, कॉर्पोरेट प्रतीक, ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम और सभी बॉडी कलर के लिए ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल मिलता है।

हैचबैक ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड कलर इंसर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन मिररिंग के माध्यम से नेविगेशन के साथ 6.7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम के साथ आता है। हैचबैक को पावर देने वाला 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp और 114Nm टॉर्क पैदा करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल होंगे। जो यूजर किफायती रेंज में एक अच्छे कार की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः कीजिए थोड़ा इंतजार, धूम मचाने आ रही हैं ये टॉप 5 Bikes, जानें खूबियां

Web Stories