अगर आप Hyundai i20 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है

3544

अगर आप हुंडई की पॉप्युलर हैचबैक कार i20 को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर को आप बिलकुल भी मिस न करें। क्योंकि कंपनी ने i20 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने थर्ड-जेनरेशन Hyundai i20 को पिछले साल नंवबर में लॉन्च किया था, उस समय इसकी कीमत 6.80 लाख रुपये से लेकर 11.18 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया था। आइये जानते हैं इसकी नई कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

13 हजार तक बढ़ाए दाम

Hyundai ने i20 की कीमत में 13 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा Asta(O) MT वेरिएंट में बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत 9.33 लाख रुपये हो गई है जबकि पहले इस वेरिएंट की कीमत 9.20 लाख रुपये थी। i20  के बेस मॉडल (Magna MT) में 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है और सबसे महंगे वेरिएंट Asta(O) DCT की कीमत में 1,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

इंजन ऑप्शन
इंजन की बात करें इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है। इसके अलावा ये इंजन मैन्युअल, MT, IVT, IMT और DCT गियर बॉक्स से लैस है। परफॉरमेंस के मामले में इसके तीनों इंजन इम्प्रेस करते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी का इस कार में पूरा ध्यान रखा गया है, इस कार में रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।इसका अलावा इसमें  डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं। कार में 10.24 इंच का HD टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है और इसके साथ मिलते हैं बोस के 7 स्पीकर्स, और इस तरह यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें बोस का साउंड सिस्टम मिलता है।

Web Stories