आ रही है 480km की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक SUV, भारत में होगी जल्द लॉन्च

16957

आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा, कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं और नए-नए लेकर आ रही हैं। हुंडई (Hyundai) भी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV पर कम कर रही है। कंपनी की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV काफी चर्चा में है, खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। आपको बता दें कि इस रेंज को हाल ही में अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण संस्था (EPA) ने प्रमाणित किया है। EPA ने दावा किया है कि Ioniq 5 की एक बार चार्ज करने पर करीब 487 किलोमीटर की रेंज देगी। इतना ही नहीं  इसका  ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन 411 किलोमीटर की रेंज देगी।

भारत में जल्द होगी लॉन्च

Hyundai Ioniq 5 को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में अब इस गाड़ी के भारत आने की उम्मीद है। वैसे भी  हुंडई घोषणा कर चुकी है अगले सात सालों में 6 इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इस लिस्ट में Ioniq 5 भी शामिल हो सकती है। कंपनी ने Ioniq 5 EV को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 150 से 236 KM चलती हैं ये Electric Scooter, भूल जाएंगे पट्रोल पंप का रास्ता

पावरफुल होगी Ioniq 5

नई Ioniq 5 में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो  सिंगल मोटर और डुअल-मोटर सेटअप से जुड़ा है। डुअल मोटर सेटअप कार के ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में मिलेगा, जो 320 हॉर्स पावर और 604 Nm का पीक टॉर्क देता है, इसकी टॉप स्पीड 185kmph की है। यह भी पढ़ें: Maruti के इस कार ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, जानें कितना बिका यह फैवरेट कार

सिंगल-मोटर लेआउट 225 हॉर्सपावर और 359 एनएम का टार्क देता है। चार्जिंग की बात करें तो 350 kW के चार्जर से Ioniq 5  सिर्फ 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। जबकि स्टैंडर्ड 10.9 kW ऑन-बोर्ड चार्जर से इसे 6 घंटे 43 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

Web Stories