50 हजार के बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Hyundai की ये 4 कारें, मौका है आखिरी

14911

इस फेस्टिव सीजन में कार कंपनी हुंडई ने अपनी चुनिंदा कारों पर कफी अच्छा डिस्काउंट ऑफ़र किया है जोकि इस पूरे महीने तक चलेगा, यानी नवंबर के इस महीने में आप हुंडई की एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस महीने हुंडई अपनी Grand i10 NIOS, AURA, i20 और Santro काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में।

Hyundai AURA (50,000 रुपये का डिस्काउंट)

Hyundai इस महीने  अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA पर पूरे 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट इस कार के पेट्रोल मॉडल पर ही है।  इंजन की बात करें यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.2 U2 CRDi, डीजल इंजन के साथ आती है। ये सभी इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर हैं। बात कीमत की करें तो AURA की कीमत 5.97 लाख रुपये से लेकर 9.35 लाख रुपये तक जाती है, ये सभी कीमतें इसके पेट्रोल, डीजल और CNG मॉडल की हैं। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं।

Hyundai Santro (35,000 रुपये का डिस्काउंट)

इसके अलावा Hyundai अपनी पॉपुलर कार Santro पर पूरे 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट इस कार के पेट्रोल मॉडल पर ही है। कीमत की बात करें तो Santro पेट्रोल की कीमत 4.73 लाख रुपये से शुरू होकर 6.42 लाख  रुपये तक जाती है, ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं। इंजन की बात करें तो इस कार में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 69PS पावर और 10.1Kgm टॉर्क देता है इसके अलावा इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।आपको बता दें कि छोटी कारों में सेंट्रो काफी पॉपुलर कार है और यह सीधे तौर पर मारुति सुजुकी सेलेरियो, टाटा टियागो और वैगन-आर को चुनौती दे रही है।

Hyundai i20 (40000 रुपये का डिस्काउंट)

Hyundai अपनी प्रीमियम हैचबैक कार  i20 पर इस समय पूरे 40000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है यह डिस्काउंट इस कार के पेट्रोल और डिजाइन मॉडल पर है। इस कार की कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर  10.76 लाख रुपये तक जाती है, सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं। इंजन की बात करें यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.2 U2 CRDi, डीजल इंजन के साथ आती है। ये सभी इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर हैं।

Hyundai Grand i10 NIOS (50,000 रुपये का डिस्काउंट)

Hyundai) अपनी हैचबैक कार Grand i10 NIOS पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट इस कार के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर है। बात कीमत की करें तो Grand i10 NIOS की कीमत 5.23 लाख रुपये से लेकर 8.45 लाख रुपये तक जाती है, ये सभी कीमतें इसके पेट्रोल, डीजल और CNG मॉडल की हैं। इंजन की बात करें यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.2 U2 CRDi, डीजल इंजन के साथ आती है। ये सभी इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर हैं।

Web Stories