रोड ट्रिप के लिए जा रहे हैं, तो जरूर साथ रखें ये Car Accessories, बहुत काम आएंगे

19042

अगर आप लंबी रोड ट्रिप (road trip) की योजना बना रहे हैं, तो बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी सुरक्षा और आराम है। अपनी कार में अकेले लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए आपको सभी प्रकार की आपात स्थितियों का ध्यान रखना होगा और यह देखना होगा कि आपकी यात्रा सुचारू रूप से और आराम से हो।

इसलिए रोड ट्रिप के दौरान आपके पास कुछ car accessories भी होनी चाहिए। हो सकता है लंबी यात्रा के दौरान कभी भी आपको इसकी जरूरत पड़ जाए।
यह भी पढ़ेंः Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल

Spigen F31QC SteadiBoost car charger
Spigen F31QC SteadiBoost कार चार्जर IP तकनीक से लैस है। यह चार्जर से जुड़े डिवाइस के अनुसार, चार्जिंग स्पीड को अनुकूलित करने में सक्षम बनाता है ताकि आप अपने सभी कॉम्पिटेबल डिवाइस के लिए तेज और कुशल चार्जिंग प्राप्त कर सकें। इसमें डुअल पोर्ट की सुविधा है।

इससे एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इससे समय की बचत भी होती है। इस कार चार्जर का एर्गोनोमिक डिजाइन कार के इंटीरियर के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है और इसके लुक को बढ़ाता है। इस Steadiboost कार चार्जर की मदद से रोड ट्रिप के दौरान डिवाइस को चार्ज करना आपके लिए आसान हो जाएगा। अमेजन पर इस कार चार्जर की कीमत 1,399 रुपये है।

VOLTZ TY155HJ 5T ELECTRIC HYDRAULIC CAR FLOOR JACK
रोड ट्रिप के दौरान टायर की आपातस्थिति का सामना करना पड़े तो यह मूड को खराब कर सकता है। यही कारण है कि VOLTZ TY155HJ 5T इलेक्ट्रिक हाइड्रोलिक कार फ्लोर जैक ऐसी आपात स्थितियों में काम आ सकती है। इसमें 5 टन भारोत्तोलन क्षमता है, जो आपकी कार को आसानी से उठा सकती है।

इससे टायरों व अन्य चीजों की मरम्मत आसानी से कर पाएंगे। इसमें इनबिल्ट इनफ्लोटर पंप है, जो आपकी कार के टायर को फुला सकता है।

बिल्ट-इन एलईडी लाइट यह सुनिश्चित करती है कि आप रात में भी इस कार फ्लोर जैक का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए यह रोड ट्रिप के दौरान आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसकी कीमत अमेजन पर 9,490 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 25km की टॉप स्पीड, 60-80 km की रेंज के साथ आती है ये Electric Cycle, 999 रुपये से बुकिंग शुरू

DDPAI mini car dash camera
यह डीडीपीएआई मिनी कार डैश कैमरा (DDPAI mini car dash camera) 140 डिग्री सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है, जो आपको आरामदायक, सुरक्षित और सहज ड्राइविंग अनुभव के लिए ड्राइविंग करते समय लगभग 4 से 6 ट्रैफिक लेन देखने की अनुमति देता है। यह 1080पी FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह सुनिश्चित करता है कि इस कैमरे की एलसीडी स्क्रीन पर सभी चीजें साथ दिखाई दे।

वाइड अपर्चर लेंस इमेज प्रोसेसिंग एबिलिटी में सुधार करता है और यह सुनिश्चित करता है कि रात के समय सुरक्षित रूप से यात्रा करने के लिए एक सुपर क्लियर नाइट विजन मिलती रहे। बिल्ट-इन सुपरकैपेसिटर भारतीय जलवायु परिस्थितियों में पूरी तरह से फिट होने के लिए टिकाऊ और बेहतर टेम्परेचर रेजिस्टेंस के साथ आता है।

कैमरा ऑटोमैटिक रूप से आपातकालीन टक्करों का पता लगाता है या इन-बिल्ट जी-सेंसर के साथ फुटेज को हिलाता है और लॉक करता है। आप अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करके इस डैश कैमरे को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। इसकी कीमत अमेजन पर 3,799 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 9 मार्च को लॉन्च होगी Volkswagen की ID.Buzz Electric Van, जानें फीचर्स

Web Stories